मानव तस्करी पर रोक लगाना सभ्य समाज के लिए आवश्यक

चकाई प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरौन में गुरुवार को आश्रय ट्रस्ट की ओर से मानव तस्करी एक बड़ा अपराध विषय पर बच्चों के बीच कार्यशाला आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:12 PM

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरौन में गुरुवार को आश्रय ट्रस्ट की ओर से मानव तस्करी एक बड़ा अपराध विषय पर बच्चों के बीच कार्यशाला आयोजित की गयी. जानकारी देते हुए आश्रय ट्रस्ट के जिला समन्वयक रंजन कुमार पासवान ने बताया कि मानव तस्करी एक बड़ा अपराध है. इसपर रोक लगाना सभ्य समाज के लिए आवश्यक है. मानव तस्करी में किसी व्यक्ति को धोखाधड़ी कर या बलपूर्वक श्रम, अन्य सेवाओं अथवा यौन शोषण के लिए बाध्य किया जाता है. इसपर जागरूकता के माध्यम से ही विजय पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य बच्चों को मानव तस्करी के विरुद्ध जागृत करना है ताकि इससे बचा जा सके. उन्होंने इस दौरान बच्चों से भी अन्य लोगों को जागृत करने की अपील की. मौके पर विद्यालय के शिक्षक सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version