बीपीएससी में खैरा के नीरज ने टॉप-10 में बनाई जगह
प्रखंड क्षेत्र के सिंगारपुर गांव निवासी नीरज कुमार ने 69 वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बिहार भर में दसवां स्थान हासिल किया है.
खैरा. प्रखंड क्षेत्र के सिंगारपुर गांव निवासी नीरज कुमार ने 69 वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बिहार भर में दसवां स्थान हासिल किया है. नीरज खैरा प्रखंड के सिंगारपुर गांव के रहने वाले हैं और उनके पिता मंटू गुप्ता मिठाई कारोबारी हैं. नीरज ने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. नीरज ने बताया कि पहले तीन प्रयासों में वह प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर सके थे, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. नीरज ने बताया कि मैंने अपनी तैयारी में सेल्फ स्टडी को प्रमुख रखा. नीरज अपने परिवार में स्नातक करने वाले पहले सदस्य हैं. नीरज की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर है. नीरज की सफलता के बाद उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. जमुई विधायक श्रेयसी सिंह भी नीरज के घर पहुंची और उनकी सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी.
सोनो की दीपिका भारती बनीं रेवेन्यू ऑफिसर, गांव में हर्ष
सोनो. प्रखंड क्षेत्र के ढोंढ़री तिलवरिया गांव की दीपिका भारती ने 69वीं बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता हासिल कर रेवेन्यू ऑफिसर का पद प्राप्त किया है. मंगलवार को परिणाम घोषित होते ही उनके गांव में जश्न का माहौल बन गया. दीपिका के पिता दीनदयाल प्रसाद वर्णवाल एक स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं और उनकी मां पूनम कुमारी गृहिणी हैं. दीपिका ने कहा कि मेरी इस उपलब्धि के पीछे मेरे माता-पिता का त्याग और समर्थन है. मैं हर उस लड़की को संदेश देना चाहती हूं कि अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखें, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों. अब दीपिका का सपना है कि वह अपने पद के माध्यम से समाज के विकास और ग्रामीण क्षेत्रों की बेहतरी के लिए काम करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है