बिजली आपूर्ति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: विधायक
बिजली की समस्या को लेकर विधायक प्रफुल्ल मांझी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता के साथ की बैठक
अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र में विद्युत को लेकर परेशानी के मद्देनजर क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने स्थानीय विद्युत कार्यालय में गुरुवार को विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कीया. बैठक में विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जाये. विद्युत आपूर्ति सही तरीके से नहीं होने से इस भीषण गर्मी में प्रखंड के लोग परेशान हो रहे हैं, लोग पानी को लेकर भी परेशान हो रहे हैं. बिजली आपूर्ति सही से नहीं होती है तो गरीब, मजदूर, लाचार लोगों को जीना दुश्वार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. जदयू नेता शीतल मेहता ने बताया कि अलीगंज बाजार सहित कई जगहों पर जर्जर विद्युत तार के कारण हमेशा चिंगारी निकलती रहती है, लो वोल्टेज के कारण भी परेशानी हो रही है. समाजसेवी धनेश्वर प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र में बिजली की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं. इसे लेकर लगातार विभाग को सूचित किया जाता रहा है लेकिन इसमें सुधार नहीं किया जा सका है. इससे पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. बैठक में सभी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद कार्यपालक अभियंता शिलेश कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी में ओवर लोड होने से तार फ्लैक्चुएट होकर टूट जाता है, जिसे बिजली बाधित हो जाती है. ओवर लोड की समस्या का समाधान एक्स्ट्रा ट्रांसफॉर्मर लगा कर ही किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर प्रक्रिया की जा रही है. जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारू करवा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है