आयुष्मान कार्ड बनाने में कोताही बर्दाश्त नहीं- बीडीओ
आयुष्मान कार्ड को लेकर मंगलवार को बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह ने स्थानीय किसान भवन में एमओ विश्वजीत पंडित एवं प्रखंड के सभी डीलरों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिया.
चकाई. आयुष्मान कार्ड को लेकर मंगलवार को बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह ने स्थानीय किसान भवन में एमओ विश्वजीत पंडित एवं प्रखंड के सभी डीलरों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान निर्देश देते हुये बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में कई स्थानों पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है मगर अभी भी बहुत राशन कार्ड धारी बचे हुए हैं जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है. बीते सोमवार को औचक निरीक्षण के दौरान चकाई आये डीएम राकेश कुमार ने इसे लेकर स्पष्ट निर्देश दिया था. डीएम ने कहा था कि किसी भी स्थिति में आयुष्मान कार्ड से कोई गरीब वंचित न हो. इस मामले में जो भी अधिकारी या कर्मी कोताही बरतेंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर बीडीओ ने सभी डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में घर घर जाकर जितने भी राशन कार्ड धारी हैं उसके बारे में पता करें कि कोई छुट् तो नहीं गया है. अगर किसी का कार्ड नहीं बना है तो उसे उस क्षेत्र के डीलर खुद अपने साथ लेकर शिविर में जाएं और आयुष्मान कार्ड बनवायें. अगर आधार कार्ड में त्रुटि होने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो उसके आधार कार्ड में सुधार करवाकर कार्ड बनवाये. इस कार्य में लापरवाही किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आपुर्ति पदाधिकारी ने कहा कि वे खुद पंचायतों में जाकर इसकी मानीटरिंग करेंगे. सभी डीलर इस कार्य को अपनी जिम्मेदारी समझते हुये इसमें लग जायें और जल्द से जल्द इसे पुरा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है