कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- एसपी
बुधवार देर शाम एसपी चंद्रप्रकाश ने चकाई थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने सभी मामलों की जांच की और लंबित मामलाें के निष्पादन जल्द-से-जल्द करने का निर्देश दिया.
चकाई. बुधवार देर शाम एसपी चंद्रप्रकाश ने चकाई थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने सभी मामलों की जांच की और लंबित मामलाें के निष्पादन जल्द-से-जल्द करने का निर्देश दिया. उन्होंने थानाध्यक्ष राकेश कुमार को निर्देश दिया कि शराब माफिया, बालू माफिया को लेकर कड़ी कार्रवाई करें. प्रतिदिन वाहन जांच अभियान चलाने, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापमारी अभियान चलाने, रात्रि गश्ती को लेकर गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जो भी पदाधिकारी कार्य में लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि एसपी के आगमन को लेकर पूरा थाना अप-टू-डेट प्रतीत हो रहा था. थाना पर पहुंचते ही सर्वप्रथम उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया. करीब एक घंटा से अधिक समय तक थाना में रहकर एसपी के द्वारा पूरे परिसर का भी जायजा लिया गया और साफ-सफाई को लेकर भी निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है