जमुई. सदर थाना क्षेत्र के संगथू गांव में मंगलवार को सीएसपी संचालक और उसकी मां को पड़ोसियों ने घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया है. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल मां बेटे को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में संगथू गांव निवासी भुपेंद्र सिन्हा के पुत्र सीएसपी संचालक अंशु कुमार व उसकी मां आशा देवी हैं. घायल अंशु कुमार ने बताया कि मैं गांव में अपना सीएसपी केन्द्र चलाता हूं. मेरे पड़ोसी अश्विनी कुमार महतो तथा प्रदीप कुमार महतो मंगलवार को अचानक गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर लाठी-डंडे तथा लोहे की रॉड से मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पहुंची मेरी मां को भी उन लोगों ने पीटकर घायल कर दिया. पीड़ित अंशु ने बताया कि इस दौरान उनलोगों द्वारा 32 हजार रुपये नकद भी छीन लिया है. घर में घुसकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें अश्वनी कुमार महतो और उसका भाई प्रदीप कुमार महतो को मारपीट करते देखा जा सकता है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पीड़ित अंशु द्वारा इलाज के बाद घटना की लिखित जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष हारुन मुस्ताक ने बताया कि आपसी विवाद में पड़ोसियों ने मारपीट कर सीएसपी संचालक तथा उसकी मां को घायल कर दिया है. पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है