पड़ोसियों ने तीन लोगों को पीटकर किया घायल
भूमि विवाद में हुई घटना
जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के शिवसोना गांव में भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को पीटकर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल को लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर सदर अस्पताल में घायल शिवसोना गांव निवासी जागो यादव उनकी पत्नी रिंकू देवी व पुत्री रेखा देवी का इलाज जारी है. घायल जागो यादव ने बताया गया कि मेरा पड़ोसी मनोज यादव के साथ भूमि विवाद चल रहा है. इसी रंजिश में धान रोपनी के दौरान मनोज यादव बेवजह गाली-गलौज करने लगा, जिसका विरोध करने पर मनोज यादव, सनोज यादव, सरिता देवी व मनिता देवी ने अचानक लाठी-डंडे तथा लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इसमें हम तीनों घायल हो गये. घायल ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
जमीन विवाद में एक-दूसरे पर मारपीट का लगाया आरोप
झाझा. थाना क्षेत्र के अलगजरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. अलगजरा गांव निवासी रामबालक यादव ने बताया कि मैं अपने गांव स्थित चाय दुकान पर था. तभी गांव का ही दिलीप यादव समेत कई लोग आया और गाली- गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इसमें हम बुरी तरह से घायल हो गये. इस दौरान उनलोगों ने मेरे गल्ले में रखे दो हजार रुपये भी ले लिये, जबकि उपेंद्र यादव ने बताया कि जमीन बंटवारा करने को लेकर रामबालक यादव ने अपनी दुकान पर बुलाया. जब हमलोग दुकान पर गये, तभी जान मारने की नीयत से मारपीट करने लगा. इस कारण हमलोग बुरी तरह से घायल हो गये. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दोनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है