भूमि विवाद में पड़ोसियों ने महिला को पीट कर किया घायल

नगर परिषद क्षेत्र के बिठलपुर मुहल्ले का मामला

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 10:05 PM

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के बिठलपुर मुहल्ले में रविवार को भूमि विवाद में पड़ोसियों ने एक महिला को पीट कर घायल कर दिया है. घायल महिला के परिजन द्वारा घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने घायल महिला को सदर अस्पताल लाया. घायल महिला बिठलपुर मुहल्ला निवासी प्रतिमा मिश्रा ने बताया कि पड़ोसी युगल तिवारी के साथ काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा है. इसी रंजिश में रविवार की सुबह युगल तिवारी, ललिता देवी विकास तिवारी द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा था. इसका विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया. हालांकि पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए थे. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

जमीन विवाद में हुई मारपीट में पांच लोग घायल: झाझा.

थाना क्षेत्र के धमना गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को परिजन की मदद से रेफरल अस्पताल लाया. मारपीट में घायल श्रीरजक, उसके पुत्र लालटू राजक, चुन्नी रजक, बहू फुलवा देवी, सरिता देवी का इलाज अस्पताल में हो रहा है. घायल श्रीरजक ने बताया कि मैं चापाकल पर नहा रहा था. तभी कुछ लोग आ गये और बिना वजह विवाद करने लगे. इसमें मारपीट हो गयी और उन लोगों ने हम सभी घर के पांच सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया. चिकित्सक ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version