26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसियों ने युवक को पीटकर किया घायल

सदर थाना क्षेत्र के अंबा गांव में बुधवार को दबंग पड़ोसियों ने युवक को घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया है.

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अंबा गांव में बुधवार को दबंग पड़ोसियों ने युवक को घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया है. परिजन द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल अंबा गांव निवासी गोपाल मांझी के पुत्र महेंद्र मांझी ने बताया कि मेरे पड़ोसी गुड्डन महतो हमेशा मेरा घर जबरदस्ती घुस जाता है. जिसका विरोध करने पर गुड्डन महतो घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट की जिससे मैं घायल हो गया. घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

दो भाइयों के बीच हुई मारपीट, दोनों घायल

झाझा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में संपत्ति विवाद में लेकर बुधवार को दो सहोदर भाई दुखन यादव व प्रदीप यादव ने आपस में मारपीट कर लिया. इसमें दोनों भाई घायल हो गया. परिजन के द्वारा दोनों को अस्पताल लाया गया. परिजनों ने बताया कि हमलोगों के जमीन पर बांस लगा हुआ था. उसे काटने को लेकर ही दोनों के बीच प्रारंभ हुआ विवाद मारपीट में बदल गया. चिकित्सक ने दोनों भाई को खतरे से बाहर बताया.

जमीन विवाद में मारपीट, पति-पत्नी घायल

झाझा. थाना क्षेत्र के गोंगाझरना गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक दंपती घायल हो गया. परिजनों के द्वारा उसे रेफरल अस्पताल लाया. घायल दंपति दिलीप राय व उनकी पत्नी चंपा देवी ने बताया कि गोतिया सुरेश राय मेरी जमीन जोत रहा था तभी हमने उसे मना किया. इसी बात को लेकर हमदोनों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. चिकित्सक ने दोनों घायल को खतरे से बाहर बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें