Loading election data...

पड़ोसियों ने चार लोगों को पीटकर किया घायल, दो पटना रेफर

नगर परिषद क्षेत्र के खैरमा मुहल्ले का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:13 PM

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के खैरमा मुहल्ला में शुक्रवार की देर शाम विवादित जमीन को लेकर चल रहे विवाद में पड़ोसियों ने एक ही परिवार के चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल खैरमा मुहल्ला निवासी गंगदेव सिंह, उसके पुत्र हीरा सिंह, पुत्रवधु रुमा देवी व पौत्र सुजल कुमार है. इसमें गंगदेव सिंह व हीरा सिंह को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है. घायल रूमा देवी ने बताया कि मेरी पुरानी जमीन पर बने घर की छत को निरंजन विश्वकर्मा व धीरज विश्वकर्मा मजदूर से तोड़वा रहा था. जब काम करने से मना किया गया तो सन्नी विश्वकर्मा, धीरज विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, जयहिंद विश्वकर्मा, निरंजन विश्वकर्मा, सदानंद विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा सहित महिलाओं ने प्लानिंग के तहत लाठी, डंडा व लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इससे परिवार के चार लोग घायल हो गये. पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मारपीट मामले का आवेदन मिला है. पुलिस आवेदन के आधार पर छानबीन में जुटी है.

पड़ोसियों ने चार लोगों को पीटकर किया घायल, दो पटना रेफर

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के खैरमा मुहल्ला में शुक्रवार की देर शाम विवादित जमीन को लेकर चल रहे विवाद में पड़ोसियों ने एक ही परिवार के चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल खैरमा मुहल्ला निवासी गंगदेव सिंह, उसके पुत्र हीरा सिंह, पुत्रवधु रुमा देवी व पौत्र सुजल कुमार है. इसमें गंगदेव सिंह व हीरा सिंह को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है. घायल रूमा देवी ने बताया कि मेरी पुरानी जमीन पर बने घर की छत को निरंजन विश्वकर्मा व धीरज विश्वकर्मा मजदूर से तोड़वा रहा था. जब काम करने से मना किया गया तो सन्नी विश्वकर्मा, धीरज विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, जयहिंद विश्वकर्मा, निरंजन विश्वकर्मा, सदानंद विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा सहित महिलाओं ने प्लानिंग के तहत लाठी, डंडा व लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इससे परिवार के चार लोग घायल हो गये. पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मारपीट मामले का आवेदन मिला है. पुलिस आवेदन के आधार पर छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version