गिद्धौर को हरा नेपाल ने जीता सेमी फाइनल

गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ए का पहला सेमी फाइनल मुकाबला बुधवार को गिद्धौर एफसी क्लब बिहार बनाम वीरगंज नेपाल के बीच खेला गया. इसमें वीरगंज नेपाल की टीम चार गोल से जीत हासिल की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 8:58 PM
an image

गिद्धौर. प्रखंड स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में आयोजित ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ए का पहला सेमी फाइनल मुकाबला बुधवार को गिद्धौर एफसी क्लब बिहार बनाम वीरगंज नेपाल के बीच खेला गया. इसमें वीरगंज नेपाल की टीम चार गोल से जीत हासिल की. मैच प्रारंभ होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर खेल को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया. खेल के 16 वें मिनट में वीरगंज नेपाल टीम के जर्सी नंबर 09 के खिलाड़ी सुजल डंगोल ने एक गोल दाग अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. पुन: 42 वें मिनट में वीरगंज नेपाल टीम के ही जर्सी नंबर 07 में खेल रहे खिलाड़ी अस्मित चौधरी ने विपक्षी टीम गिद्धौर एफसी क्लब बिहार के खिलाफ बेहतरीन गोल दाग कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलाया. खेल के 66 वें मिनट में नेपाल टीम के ही जर्सी नंबर 14 के खिलाड़ी आदित्या साक्या ने तीसरा गोल दाग टीम को 3-0 से बढ़त दिलाया. मध्यांतर के बाद वीरगंज नेपाल टीम के जर्सी नंम्बर 09 के खिलाड़ी सुजल डंगोल ने चौथा गोल दाग ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ए के पहले सेमीफाइनल को जीत लिया. पूरे खेल के दौरान गिद्धौर एफसी क्लब बिहार की टीम के खिलाड़ी एक भी गोल करने में सफल नहीं हो सका. खेल समाप्ति के उपरांत मेन-ऑफ-द मैच का खिताब वीरगंज नेपाल टीम के जर्सी नंबर 09 के खिलाड़ी सुजल डंगोल को समाजसेवी डॉ शशिशेखर प्रसाद, पिंटू कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से सिवाय इंटर प्राइजेज के सौजन्य से दिया गया. खेल के दौरान निर्णायक की भूमिका मो सलाम, दीपक कुमार, मोहन कुमार, संतोष कुमार पांडेय ने निभायी. जबकि उदघोषक की भूमिका राणा रंजीत ने निभायी. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जदयू नेता विवेकानंद सिंह, दिनेश मंडल, प्रदेश युवा जदयू नेता राजीव रावत, सचिव सुजीत सक्सेना, अशोक केशरी, सोनू राव, शुधांशू कुमार, जसीम खान, अवधेश कुमार रावत, शिवेंदु कुमार, सत्रुघ्न कुमार के अलावा हजारों की संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी मैदान में उपस्थित थे. आयोजन समिति के अनुसार ग्रुप बी का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला गुरूवार को यूनाइटेड एफसी जम्मू कश्मीर श्रीनगर बनाम एसएसबी सिलीगुड़ी के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version