Loading election data...

रेफरल अस्पताल का जल्द बनेगा नया भवन : विधायक

अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 10:04 PM
an image

झाझा. पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत मंगलवार को रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित चिकित्सक व मरीज से कई तरह की जानकारी ली. मरीजों से अस्पताल में दी जाने वाले सुविधाओं के बारे में पूछताछ की, जबकि ड्यूटी में मौजूद डॉ सत्यजीत प्रियदर्शी से विधायक ने इलाज से संबंधित जानकारी लिया. विधायक ने बताया कि पुराने भवन को हटाकर अब यहां लगभग 6 करोड़ की लागत से नया भवन बनेगा. इसमें 30 बेड उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा इलाज से संबंधित सभी तरह की अत्याधुनिक मशीन और सहायता उपलब्ध रहेगी. विधायक ने कहा कि यह अस्पताल बहुत पुराना हो गया था. इसीलिए इसका आकलन कर सरकार को भेजा था. भवन के लिए टेंडर भी हो गया है. अगले माह से भवन निर्माण कर शुरू हो जाएगा. उन्होंने उपस्थित चिकित्सक को निर्देश देते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले किसी भी तरह के मरीज पर विशेष ध्यान दें, ताकि उनका समुचित और सही इलाज हो सके. इसके अलावा उन्होंने मरीजों से सही ढंग से व्यवहार करने को कहा. मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष सह जदयू कार्यकर्ता संजय सिन्हा, सुबोध केसरी, वार्ड पार्षद डिगु रावत, दिवाकर माथुरी, शशिकांत झा समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version