महासंघ गोप गुट की नयी कमेटी गठित
मुख्यालय स्थित शिल्पा विवाह भवन परिसर में रविवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट की नयी कमेटी का गठन किया गया.
जमुई. मुख्यालय स्थित शिल्पा विवाह भवन परिसर में रविवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट की नयी कमेटी का गठन किया गया. कमेटी का गठन राज्य अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, महासचिव प्रेमचंद सिन्हा, जिला सचिव महासंघ गोप गुट पटना के सचिव मनोज कुमार यादव, जिले के सभी विभाग के कर्मचारियों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय महासंघ गोप गुट का चुनाव संपन्न कराया गया. इस दौरान सर्व सम्मति से धर्मचंदन रजक को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष, अवधेश कुमार तांती को सचिव पद मनोनीत किया गया. मौके पर उपस्थित महासंघ गोप गुट के महासचिव प्रेमचंद सिन्हा ने कहा कि संघ के मेहनत से ही अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है. सरकार कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है, कर्मचारियों के हक व अधिकार को छीना जा रहा है, पुरानी पेंशन मेरा अधिकार है, हम लेकर रहेंगे. राज्य अध्यक्ष निरंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार की मंशा कर्मचारियों के साथ फूट डालकर शासन करने की है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला संयोजक निरंजन कुमार, एनओपीएस के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, जिला संयोजक अवधेश कुमार तांती ने सभी साथियों को अपने हक एवं अधिकार के लिए डटे रहने का अपील की. नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष धर्म चंदन रजक ने कहा कि कर्मचारियों के हक एवं अधिकार के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे. मौके पर सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाहरणालय, शिक्षा विभाग अनुमंडल विभाग, प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ सभी विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है