11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नई दिल्ली ने आसनसोल को 1-0 से किया पराजित

ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुक्रवार को दुमुहानी आसनसोल बंगाल बनाम उत्तर रेलवे नई दिल्ली के बीच खेला गया.

गिद्धौर. ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुक्रवार को दुमुहानी आसनसोल बंगाल बनाम उत्तर रेलवे नई दिल्ली के बीच खेला गया. मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर दूसरे सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित करने को लेकर जद्दोजहद करते रहे, लेकिन मध्यांतर के पूर्व तक दोनों टीम के खिलाड़ी गोल दागने में विफल रहे. मध्यांतर के उपरांत 87 वें मिनट में दिल्ली टीम के जर्सी नंबर 30 के खिलाड़ी प्रदीप कुमार ने एक गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी जो अंततः कायम रह गया. दुमुहानी आसनसोल बंगाल की टीम के खिलाड़ी एक भी गोल दागने में सफल नहीं हो सके. इस तरह से ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबला को उत्तर रेलवे नई दिल्ली ने जीत लिया. टूर्नामेंट में ग्रुप बी का दूसरा सेमीफाइनल फाइनल मुकाबला शनिवार को उत्तर रेलवे नई दिल्ली बनाम यूनाइटेड एफसी जम्मू कश्मीर श्रीनगर के बीच खेला जायेगा. खेल समाप्ति उपरांत मेन ऑफ द मैच का खिताब दिल्ली टीम के टीम के खिलाड़ी प्रदीप कुमार को मनरेगा पदाधिकारी शुशील पाठक, मो असलम द्वारा संयुक्त रूप से जी-पार्क संस्थान के सौजन्य से दिया गया. खेल में निर्णायक की भूमिका मो सलाम, संतोष कुमार पांडेय, दीपक कुमार, अरुण हांसदा, मोहन कुमार ने निभायी. उदघोषक की भूमिका राणा रंजीत ने निभायी. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, प्रदेश युवा जदयू नेता राजीव रावत, डॉ शशि शेखर प्रसाद, जदयू जिला उपाध्यक्ष जयनंदन सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, महाराजा चंद्रचूड़ हाई स्कूल के प्राचार्य मो मंजूर आलम, अशोक केशरी, सचिव सुजीत सक्सेना, सोनू कुमार पंकज कुमार के अलावा हजारों की संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी मैदान में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें