11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल को पराजित कर नयी दिल्ली ने जीता फाइनल मैच

ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले में उत्तर रेलवे दिल्ली ने यूथ एकेडमी वीरगंज नेपाल को पराजित कर दिया.

गिद्धौर. प्रदेश सरकार खेल व खिलाडियों को बढ़ावा देने को लेकर लगातार कार्य कर रही है. इसका अच्छा असर भी देखने को मिल रहा रहा है. उक्त बातें प्रदेश के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला का उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सरकार खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने को लेकर पंचायत स्तर पर खेल मैदान बनवा रही है. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. फाइनल मुकाबला उत्तर रेलवे दिल्ली भारत बनाम यूथ एकेडमी वीरगंज नेपाल के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने का प्रयास किया. खेल के दौरान 45 वें मिनट में दिल्ली टीम के जर्सी नंबर 07 के खिलाड़ी सुखिंद्र मान ने एक गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. इसके एक मिनट के बाद ही 46वें मिनट में दिल्ली टीम के ही जर्सी नंबर 05 के खिलाड़ी जिंतेंद्र जैती ने दूसरा गोल दाग कर अपनी टीम को फाइनल मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया और मैच को जीत लिया. खेल समाप्ति उपरांत मैन-ऑफ-द मैच का खिताब दिल्ली टीम के खिलाड़ी जिंतेंद्र जैती को खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने दिया. मैन-ऑफ-द सीरीज का खिताब नेपाल टीम के खिलाड़ी आदित्य साक्या को दिया गया. जबकि बेस्ट गोलकीपर का खिताब दिल्ली टीम के गोल कीपर आदित्य कुमार को दिया गया. प्रदेश के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता एवं पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक दामोदर रावत ने विजेता टीम दिल्ली भारत व उप विजेता टीम वीरगंज नेपाल को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया व खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन करने को ले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. खेल में निर्णायक की भूमिका मो सलाम, मोहन कुमार, अरुण हांसदा, दीपक कुमार, संतोष कुमार पांडेय ने निभायी. खेल में उदघोषक की भूमिका राणा रंजीत ने निभायी. इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, प्रदेश युवा जदयू नेता राजीव रावत, युवा जदयू नेता गुंजन कुमार, डॉ शशि शेखर प्रसाद, अशोक केशरी, सुबोध केशरी, युवक क्लब के सचिव सुजीत सक्सेना, गिद्धौर सैग सेंटर के पूर्व प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व जीप अध्यक्ष ब्रम्हदेव रावत, जदयू नेता पंकज सिंह, दिनेश मंडल, राजेन्द्र राव अशोक केशरी, कुमार पुष्पराज, छोटे सिंह चंदन साव के अलावा हजारों की संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी मैदान में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें