12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह करोड़ की लागत से बनेगा रेफरल अस्पताल का नया भवन

30 बेड वाला भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

झाझा. शहर स्थित रेफरल अस्पताल का पुनर्निर्माण करीब छह करोड़ की लागत से किया जाएगा. नये अस्पताल भवन 30 बेड वाला व अत्याधुनिक संसाधन से युक्त होगा. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति कार्यपालक निदेशक ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इसे लेकर राज्य स्वस्थ्य समिति कार्यपालक निदेशक ने बिहार चिकित्सा सेवाएं व आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र निर्गत किया है. इसमें कहा गया है कि 15वीं वित्त आयोग से लगभग छह करोड़ से लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण झाझा में कराया जाना है. इसमें 30 बेड के अलावा अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी. पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने बताया कि कई बार रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया है. अस्पताल का भवन बहुत ही पुराना है और सभी भवन लगभग जर्जर अवस्था में है. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. लगातार बारिश से कई बार छत का प्लास्टर गिरा है. जर्जर अस्पताल भवन के कारण चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे लेकर हमने लगातार राज्य सरकार को पत्र लिखकर नए भवन निर्माण की मांग की थी. इसके आलोक में स्वीकृति मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें