नयी तकनीक अपना उत्पादन बढ़ा सकते हैं किसान : विधायक
तकनीकी सप्ताह के तहत मैनीजोर पहुंची कृषि विज्ञान की टीम
खैरा. प्रखंड क्षेत्र के मैनीजोर गांव में बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र व बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के तत्वावधान में तकनीकी सप्ताह के तहत कार्यक्रम हुआ. इस चलंत पशु अस्पताल तथा कृषि ज्ञान वाहन भी गांव में पहुंचा. किसानों को कृषि की नयी तकनीक के संबंध में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि नयी तकनीक से ही खेती को उन्नत बनाया जाता सकता है और खेतों की उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है. विधायक ने कहा कि लोगों को अब पुरानी और परंपरागत कृषि को छोड़कर कृषि वैज्ञानिक के द्वारा बतायी गयी तकनीक को अपनाने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि किसान नयी तकनीक को सीखें, इससे समय की बचत होगी और सिंचाई की भी कम आवश्यकता होगी तथा इससे उत्पादकता को भी बढ़ाया जा सकता है. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि मौसम के अनुसार फसल लगाना किसानों के लिए उत्तम होगा. मौसम के विपरीत फसल लगाने से आशा के अनुरूप उत्पादन नहीं होगा. उन्होंने इस दौरान किसानों को हैप्पी सीडर विधि से गेहूं की बुवाई के बारे में भी जानकारी दी. मौके पर रामानंद सिंह, शंकर सिंह, चमन मुर्मू, नरेश सिंह, मो. समरुद्दीन, राजेंद्र साह, शंभू सिंह, बबलू सिंह, प्रफुल्ल सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है