Jamui News : नवजात की मौत, परिजनों ने जताया आक्रोश
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया प्रसव में लापरवाही बरतने का आरोप
गिद्धौर (जमुई).
प्रखंड क्षेत्र के धोबघट गांव निवासी बलजीत सिंह सहित उनके परिजनों ने दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर की लचर व्यवस्था पर आक्रोश जताया. उन्होंने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर बीते गुरुवार देर रात अपनी पत्नी सोनम कुमारी को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में लाया. जहां ड्यूटी पर एक एएनएम व दो महिला सफाई कर्मी मौजूद थी. हमलोगों ने उपस्थित एएनएम से चिकित्सक को बुलाने को कहा. उन्होंने बताया कि अभी प्रसव होने में लेट है, समय पर उन्हें सूचना दी जायेगी. करीब चार बजे सुबह सोनम को तेज प्रसव पीड़ा होने पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा ही प्रसव कराया गया. प्रसव के कुछ समय के बाद ही नवजात की मौत हो गयी. घटना को लेकर उन्होंने गिद्धौर अस्पताल प्रबंधन पर आक्रोश जताते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की, ताकि अन्य लोगों की जान बच सके. इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप ने कहा है कि मामले की जानकारी मुझे नहीं है. इसे लेकर गिद्धौर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात की जायेगी. अगर किसी के द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गयी है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल
जमुई.
लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हरला गांव के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल चालक लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मटिया गांव निवासी सोनू कुमार ने बताया कि मैं ई-रिक्शा पर किराना का सामान लेकर दिग्घी गांव जा रहा था. इसी दौरान हरला के समीप ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस दुर्घटना में मैं घायल हो गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल चालक की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है