Bihar News: सोशल मीडिया पर शुरू हुआ एकतरफा प्यार, छात्रा ने बात करने से किया मना तो घोंपा चाकू

Jamui News: जमुई में एकतरफा आशिक ने सरेराह छात्रा पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By Radheshyam Kushwaha | December 12, 2024 9:00 PM

Jamui News: सोशल मीडिया पर बातें शुरू हुई तो एक किशोर छात्रा से एकतरफा प्यार में पड़ गया. जब उसने छात्रा से प्यार का इजहार किया और उससे बात करने का दबाव बनाया तो छात्रा ने मना कर दिया. इसके बाद एकतरफा आशिक ने सरेराह छात्रा पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पीड़ित छात्रा की मां ने इसे लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले में आशिक को न्यायिक संरक्षण में ले लिया है. 

छात्रा पर चाकू से किया वार

जानकारी के अनुसार शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी छात्रा शहर के गर्ल्स मिडिल स्कूल में पढ़ती है, जबकि आरोपित किशोर खड़गौर का रहने वाला है. बताया जाता है कि किशोर उक्त छात्रा से प्यार करता था. दोनों की बातें सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी और वह अपने प्यार का इजहार करने के लिए वहां पहुंचा था. जब वह छात्रा से बात करने की कोशिश कर रहा था, तब छात्रा ने उससे बात करने से मना कर दिया और उसके बाद आवेश में आकर आरोपित ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. उसने छात्रा के गर्दन सहित शरीर पर तीन वार कर दिया. इसके बाद उसने डायल 112 पर फोन कर इसकी जानकारी पुलिस को दे दी.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस घायल छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंची. घटना के बाद पुलिस ने विधि विरुद्ध बालों को न्यायिक संरक्षण में ले लिया तथा उससे पूछताछ कर रही है. घटना के दूसरे दिन छात्रा की मां ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है, जिसमें कहा गया कि पुलिस ने छात्रा की मां के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

Also Read: Bihar Crime: बकरी चराने के विवाद में भतीजा ने चाचा की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version