चार वाहनों से एनएच की होगी निगरानी

जिले के चार मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग की निगरानी अब चार नये यातायात वाहनों से की जायेगी. इसे लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के यातायात प्रभाग की ओर से जमुई जिले को चार गश्ती वाहन उपलब्ध कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:18 PM
an image

जमुई. जिले के चार मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग की निगरानी अब चार नये यातायात वाहनों से की जायेगी. इसे लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के यातायात प्रभाग की ओर से जमुई जिले को चार गश्ती वाहन उपलब्ध कराया गया है. साथ ही गुरुवार को इन सभी वाहनों में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी एवं चालक को हाईवे गश्त एवं वाहनों के परिचालन से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया है. पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया कि जमुई जिले के लक्ष्मीपुर, चकाई, सिकंदरा एवं सोनो थाना क्षेत्र में इन चारों वाहनों को तैनात किया जायेगा. इसमें पहला वाहन लक्ष्मीपुर-चकाई राष्ट्रीय राजमार्ग के 35 किलोमीटर के दायरे में पेट्रोलिंग करेगा. दूसरा वाहन चकाई-लक्ष्मीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के 35 किलोमीटर के दायरे में, तीसरा वाहन सिकंदरा-सोनो राष्ट्रीय राजमार्ग के 50 किलोमीटर, जबकि चौथा वाहन सोनो-कटोरिया राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच 50 किलोमीटर के दायरे में सुचारू रूप से चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इन वाहनों का इस्तेमाल सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत देने के लिए किया जायेगा. साथ ही राजमार्ग गश्ती दल एंबुलेंस के साथ प्रभावकारी समन्वय रखेंगे. इन सभी वाहनों के होने से दुर्घटना स्थल पर अधिकतम 20 मिनट में पहुंचकर आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की जायेगी. साथ ही स्थानीय पुलिस, अग्निशमन, अस्पताल और यातायात नियंत्रण कक्ष को भी आवश्यकतानुसार सचेत किया जा सकेगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घायल व्यक्ति को गोल्डन पीरियड में अवधारणा के तहत त्वरित आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव कदम उठाया जा सकेगा. एसपी ने बताया कि इन सभी वाहनों पर नशे में गाड़ी चलाने की रोकथाम करने एवं वाहन पर लगे स्पीड गन और एविडेंस कैमरे के माध्यम से निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज गति पर अंकुश लगाना संभव हो सकेगा. इसके साथ ही इन वाहनों के जरिए ओवरलोडिंग को नियंत्रित किया जा सकेगा, गलत दिशा में वहां का परिचालन, बिना हेलमेट टू व्हीलर का परिचालन, बिना सीट बेल्ट वाहन परिचालन, अवैध पार्किंग गाड़ी पर अंकुश लगाना संभव हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version