मांगों के समर्थन में एनएचएम व सीएचओ ने किया आक्रोश मार्च, दिया धरना

सदर अस्पताल परिसर से निकाला मार्च, कचहरी चौक पर जाकर हुआ समाप्त

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:20 PM

जमुई. अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर गये एनएचएम कर्मी व सीएचओ ने शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन व हंगामा भी किया. गौरतलब है कि अलग-अलग मांगों के समर्थन में एनएचएम कर्मी व सीएचओ हड़ताल पर हैं. उनके द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को सदर अस्पताल परिसर से कचहरी चौक तक आक्रोश मार्च किया.

सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए लागू हो एफआरएएस उपस्थिति

सीएचओ आदित्य कुमार छत्रपति ने बताया कि सीएचओ को एफआरएएस द्वारा उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिए गए हैं. किंतु इसको फलित करने में सीएचओ को विसंगतियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके निवारण तक हम लोग सभी एफआरएएस में उपस्थिति बनाने में असमर्थ हैं. सभी सीएचओ ने कहा कि हमारे मासिक वेतन का ससमय भुगतान किया जाये, एफआरएएस उपस्थिति की व्यवस्था सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए लागू हो, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत को व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे की शौचालय पीने का पानी, बिना रुकावट के बिजली, डिजिटल कार्य करने के लिए मोबाइल वाई-फाई नेटवर्क आदि का प्रबंध किया जाये.

एनएचएम को पांच महीने से नहीं मिला वेतन

वहीं एनएचएम कर्मी ने कहा कि हमें वेतन के रूप में जो पैसे देने का वादा सरकार के द्वारा किया गया है उसे भी सही समय पर नहीं दिया जाता है. पिछले 5 महीना से हमें वेतन नहीं मिला है. ऐसे में जिन लोगों का परिवार इसी सैलरी पर निर्भर करता है, वह भुखमरी के कगार पर आ गये हैं. एनएचएम कर्मियों ने कहा कि हमें दूर दराज के इलाकों में पदस्थापित किया गया है, जहां जाने के लिए हमें कठिनाई उठानी पड़ती है. अच्छा-खासा किराया खर्च करना पड़ता है. वहीं जो लोग नियमित हैं वह भी हमारे जितना ही काम करते हैं, पर उन्हें सरकार द्वारा मोटी सैलरी दी जाती है. ऐसे में हमारे लिए काम करना काफी मुश्किल होता जा रहा है. इस परिस्थिति में हमारे पास प्रदर्शन करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं बचा है. गौरतलब है कि अपने मांगों के समर्थन में एनएचएम कर्मी बीते 05 जुलाई से हड़ताल पर हैं. इस दौरान उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया. धरना प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने इस दौरान सीएचओ का कैडर निर्माण कर नियमतिकरण करने, स्वास्थ्य विभाग की जर्जर हालत को सुदृढ़ कर मूलभूत सुविधा बहाल करने, सभी संविदा कर्मियों का पांच महीनों से बंद वेतन का अविलंब भुगतान करने की मांग की. मौके पर भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह, महासंघ गोप गुट के नेता निरंजन कुमार, रसोईया संघ के जिला सचिव मो. हैदर, संघ के जिला संयोजक रानी कुमारी, सोनम कुमारी, अमृता कुमारी, सावित्री कुमारी, वंदना गुप्ता, छोटी कुमारी, हितेश मीना, आदित्य छ्त्रपति, रितेश कुमार, इंद्रजीत वर्मा, मनीष शर्मा, सुनील कुमार, हुकुम सिंह सहित दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version