26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएचएम कर्मियों ने किया प्रदर्शन, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे एनएचएम कर्मी महासंघ गोपगुट संबद्ध ऐक्टू के नेतृत्व में शुक्रवार को राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह के नेतृत्व में समाहरणालय गेट पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.

जमुई. अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे एनएचएम कर्मी महासंघ गोपगुट संबद्ध ऐक्टू के नेतृत्व में शुक्रवार को राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह के नेतृत्व में समाहरणालय गेट पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इससे पूर्व एनएचएम कर्मी, सीएचओ द्वारा सदर अस्पताल से पैदल मार्च निकाला जो पुरे बाजार का भ्रमण करते हुये समाहरणालय पहुंच सभा में तब्दील हो गया. पैदल मार्च के दौरान एनएचएम कर्मी, सीएचओ द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति से संविदा पर बहाल कर्मियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दो, एफआरएएस सिस्टम से उपस्थिति बनाने की पद्धति को बंद करो, पांच माह का बकाया वेतन को अविलंब भुगतान करों, ,सीएचओ का कैडर निर्माण कर नियमतिकरण की गारंटी करो, स्वास्थ्य विभाग में हो रहे करोड़ो रूपये घोटाले का उच्चस्तरीय जांच करो, स्वास्थ्य विभाग की बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करो, स्वास्थ्य विभाग के बदहाली के जिम्मेदार मंगल पांडये शर्म करो का नारा लगाया. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि आज संपूर्ण बिहार के जिला मुख्यालय पर एनएचएम कर्मियों ने अपनी सात सूत्री मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है और सरकार से मांग कर रहे है कि जबतक स्वास्थ्य विभाग के बुनियादि समस्या पानी, बिजली, शौचालय, नेटवर्क और हैल्थ एंड वेलनेश सेंटर का निर्माण नही करेगा तब तक सरकार द्वारा फेस एटेंडेस सिस्टम जैसे अव्यवहारिक निर्णय को वापस लिया जाय. साथ ही जिले में कागज पर बना 249 हैल्थ एंड वेलनेश सेंटर का उच्चस्तरीय जांच कर उसमें हुए भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लगाये और आंदोलन कर रहे कर्मियों के साथ सरकार वार्ता कर हल अभिलंब निकाले. नही तो आंदोलन और तेज होगा. इसके उपरांत मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्री मांगों को प्रतिनिधि मंडल द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी को सौपा गया. प्रतिनिधि मंडल में भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह, महासंघ गोपगुट के जिला सचिव निरंजन कुमार, खैरा के सीएचओ अदित्य छ्त्रपति, गिधौर के सीएचओ हेतराम मीना, जिला एनएचएम के जिला संयोजिका रानी कुमारी थी. मौके पर हुकुम सिंह, महावीर यादव, राज लक्ष्मी, पूनम कुमारी, अमृता कुमारी, सुनील कुमार, रितेश कुमार, खुशबू कुमारी, जितेन्द्र गुर्जर, जुगराज, मौसम कुमारी सहीत अन्य एन एच एम तथा सीएचओ कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें