एनएचएम कर्मियों ने कोल्ड चेन में जड़ा ताला, की नारेबाजी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनएचएम कर्मियों को एफआरएएस एप्प के माध्यम से उपस्थिति बनाने को लेकर निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 9:50 PM

जमुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनएचएम कर्मियों को एफआरएएस एप्प के माध्यम से उपस्थिति बनाने को लेकर निर्देश दिया गया है. जिसके विरोध में जिले भर के एनएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. हड़ताल के पांचवें दिन शुक्रवार को जमुई पीएचसी में स्थित कोल्ड चेन स्टोर में ताला जड़ दिया और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर उपस्थित एनएचएम कर्मी छोटी कुमारी, पूनम कुमारी, संगीता कुमारी, चांदनी कुमारी, सारथी कुमारी, पुष्पा कुमारी, कंचन कुमारी, नीलम कुमारी, खुशबू कुमारी, ज्योतना कुमारी, प्रियंका कुमारी, सारिका आनंद, सुष्मिता सिंह, शमसी खातून, सिंपी कुमारी, सुजाता कुमारी, सोनी कुमारी, प्रेमलता कुमारी, रेशमा कुमारी, रेखा कुमारी ने बताया कि सरकार एनएचएम कर्मियों के साथ दोहरी मानसिकता अपना रही है हम लोगों को एफएआरएस सिस्टम पर उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया गया है जबकि पहले से कार्यरत कर्मियों को इसमें छूट दी गयी है. उन्होंने बताया कि जबकि समान काम हम लोग करते हैं उसके बावजूद हम लोगों का वेतन समान रूप से नहीं दिया जाता है और इस तरह का समय-समय पर भेदभाव किया जाता है इस कारण विरोध में हम लोग हड़ताल पर जाने को बाध्य हो गये है. एनएचएम कर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग से चार माह का बकाया वेतन, समान काम के बदले सामान वेतन, एफआरएएस सिस्टम को खत्म करने की मांग की है. कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि जबतक हमलोगों की मां पुरी नहीं होगी तब तक हमलोगों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.

गिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार

. प्रखंड के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य में कार्यरत एनएचएम कर्मियों ने अपनी स्वास्थ्य कार्य के दौरान आ रही समस्याओं एवं मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हैं हैं. जानकारी के अनुसार सभी एनएचएम कर्मी सामान्य परिषद के निर्देश पर अपनी समस्याओं सहित समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है. बीते एक सप्ताह से हड़ताल पर बैठे एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी रानी कुमारी, माधवी कुमारी, अमृता रानी, दीपाली भारती, आरजू प्रवीण, निशा कुमारी, श्वेता मेहता, सीता कुमारी, संगीता कुमारी, स्वर्णलता कुमारी, बिनीता कुमारी, सरिता कुमारी सहित दर्जनों एनएचएम कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य परिषद के निर्देशानुसार एनएचएम कर्मियों को नियमित कर्मियों की तरह समान कार्य के बदले समान वेतन एवं अन्य विभागीय सुविधाएं बहाल करने की सरकार से हम सभी कर्मियों की मांग निरंतर जारी है, वहीं एनएचएम कर्मियों ने कहा कि कार्य स्थल पर मोबाइल नेटवर्क की घोर समस्या रहने एवं अपने अपने क्षेत्र में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यों को लेकर दूर दूर तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर पैदल जाने के कारण एफआरएएस एप के द्वारा कार्य करते हुए अपनी उपस्थिति हम सभी नही बना पाने की समस्या से परेशान हैं उन्होंने बताया कि उक्त एप पर एटेंडेंस बनाना कार्य क्षेत्र के दौरान मुश्किल है, अगर हुमसबों की उपस्थिति उक्त एप के जरिये नही बन पाती है तो हमें विभागीय पोर्टल पर अनुपस्थित दिखा दिया जाता है. सरकार के हम एनएचएम कर्मियों के शोषित रवैये से हम एनएचएम कर्मी त्रस्त हैं. उन्होने हड़ताल के जरिये विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है. एनएचएम कर्मियों ने आगे कहा कि सरकार एवं विभाग हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, मजबूरन हम सभी कर्मी अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के समाधान को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं. जबतक सरकार एवं विभाग हमारी जरूरी मांगों पर विचार नही करती तबतक यह अनिश्चित कालीन हड़ताल चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version