नेतुला मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय रुद्रचंडी महायज्ञ शुरू
प्रखंड क्षेत्र के कुमार गांव में शनिवार को श्री श्री 1008 श्री रुद्रचंडी महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.
सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र के कुमार गांव में शनिवार को श्री श्री 1008 श्री रुद्रचंडी महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यज्ञ स्थल कुमार गांव स्थित मां नेतुला भवानी मंदिर से प्रारंभ हुई यह कलश यात्रा ग्राम भ्रमण कर तुलाडीह व गोखुला मोड़ होते हुए पुनः नेतुला मंदिर पहुंची. नेतुला मंदिर परिसर स्थित पवित्र सरोवर से यज्ञाचार्य व दर्जनों ब्राह्मण यज्ञ पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भर कर देवताओं का आह्वान किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं के जयघोष से समूचा वातावरण भक्ति मय हो गया था. नेतुला मंदिर से आरंभ हुए इस कलश यात्रा में जब 1100 कुंवारी कन्यायें व सुहागवती महिलाएं सिर पर कलश धारण कर कुमार गांव स्थित मां नेतुला मंदिर से निकल कर ग्राम भ्रमण करते हुए तुलाडीह, गोखुला मोड़, धर्मपुर मोड़ होते हुए पुनः मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला पहुंची तो रास्ते में आस्था व श्रद्धा की अविरल धारा बहती नजर आ रही थी. गाजे बाजे व ढोल-नगाड़े के साथ निकाली गयी कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. मंजोष से बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर के बीच घोष, महादेव सिमरिया गांव, महादेव सिमरिया बाजार व बाबा मंदिर प्रांगण में स्थानीय लोगों के द्वारा सेवा भाव का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कलश यात्रा में शामिल विशाल जन समूह के लिए शीतल पेयजल, शर्बत व नींबू पानी की व्यवस्था की गयी थी. कलश शोभा यात्रा में शामिल लोगों के स्वागत के लिए जगह जगह पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. महादेव सिमरिया में युवाओं व महिलाओं की टोली ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मां नेतुला मंदिर न्यास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव सिंह व सचिव कृष्णनंदन सिंह ने बताया कि यज्ञ के दौरान 9 फरवरी से 17 फरवरी तक प्रत्येक दिन पंडित गौरांगी गौरी जी का कथावाचन होगा. वहीं भजन संध्या में 9 फरवरी को भोजपुरी गायक आर्यन बाबू, 10 फरवरी को गजल गायक राजीव सिंह, 11 फरवरी को प्रख्यात गायिका डिंपल भूमि, 12 फरवरी को गजल गायक धीरज कांत, 13 फरवरी को रौनक रतन, 14 फरवरी को मंजय सिंह व सुनील मिश्रा, 15 फरवरी को बाल व्यास शिवानंद जी व सुनील मिश्रा, 16 फरवरी को प्रसिद्ध भोजपुरी गायक शिवेश मिश्रा एवं 17 फरवरी को प्रख्यात गजल गायक कुमार सत्यम अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरेंगे. इस दौरान कथा वाचन, प्रवचन व भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें श्रद्धालु देर रात्रि तक भक्ति सागर में गोता लगाऐंगे. यज्ञ में लोगों के मनोरंजन के लिए झूले व खेल तमाशे भी लगाए गए हैं. यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में संवेदक नवलेश सिंह उर्फ कारू सिंह सपत्नीक भाग ले रहे हैं. कलश यात्रा के व्यवस्थित संचालन में मुखिया शंभु सिंह, पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर कुमार उर्फ चुनचुन सिंह, पूर्व मुखिया रिशु रंजन, जद यू नेता अनुज सिंह, मुनीश्वर सिंह, राजो सिंह, शशांक कुमार, राहुल कुमार, राजा जी समेत दर्जनों ग्रामीण सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है