गिद्धौर. साइकिल यात्रा एक विचार मंच के 10वें स्थापना दिवस पर क्वीज व पेंटिंग प्रतियोगिता गिद्धौर सेंट्रल स्कूल परिसर में आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण के साथ की गयी. प्रतियोगिता में गिद्धौर सेंट्रल स्कूल, जन शिक्षण संस्थान जमुई एवं संतएमएस पब्लिक स्कूल की भागीदारी रही. वहीं क्वीज में प्रथम मोहित सिंह, द्वितीय सतीश कुमार, व तृतीय स्थान पर श्रद्धा गौरव रहे. वहीं पेंटिंग में निशा कुमारी ने प्रथम, काजल कुमारी ने द्वितीय व अनमोल रत्न ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. सी वाइईवी के वरीय सदस्य सचिराज पद्माकर व गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह ने संयुक्त रूप से सफल प्रतिभागियाें को पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी दिया गया. विचार मंच के संस्थापक विवेक कुमार ने बताया कि जमुई को हरा भरा बनाये रखने के उद्देश्य से 592 गांवों में अब तक कुल 30411 पौधे लगाये गये. वहीं विचार मंच के सचिराज पद्माकर ने गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के निदेशक का आभार जताते हुए प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया. वहीं सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह ने विचार मंच के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद का पात्र बताया. कार्यक्रम के सफल संचालन में साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सचिराज पद्माकर, शैलेश भारद्वाज, राकेश, गोलू, हर्ष, मदन कुमार के अलावा जीसीएस से संदीप राउत, आकाश कुमार, बबीता झा, कोमल कुमारी अभिषेक झा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है