गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव में कव्वाल निजामी बंधु ने बांधा शमा
एक-से-बढ़कर-एक कव्वाली पर झूमते रहे लोग
गिद्धौर. जिला प्रशासन के नेतृत्व में आयोजित गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार देर शाम कव्वाल निजामी बंधु व उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान सर्वप्रथम अपर समाहर्ता सुभाषचंद मंडल ने पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत को बुके देकर सम्मानित किया. इसके बाद प्रसिद्ध कव्वाल निजामी बंधु व उनकी टीम के द्वारा कोई पुकारे अल्लाह तुझको कोई कहे भगवान. जिसके मन को जैसा भाये वैसा तेरा नाम की प्रस्तुति दे कार्यक्रम का शानदार आगाज किया. धीरे धीरे सांस्कृतिक महोत्सव अपने परवान पर पहुंचता गया. सांसों की माला पे सिमरूं मैं पि का नाम अपने मन की मैं जानु और पि के मन की राम … की शानदार प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा. कलाकारों ने गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव में अपनी सुरीली आवाज से चार चांद लगा दी. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन जिला प्रशासन की ओर से नामित उदघोषक ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, अनुज कुमार, रंजीत कुमार, आयुषी कुमारी, राजेश्वर प्रसाद, पीओ बिपिन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी हर गतिविधि पर नजर रख रहे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. निजामी बंधु की प्रस्तुति के बाद देर रात दो दिवसीय गिद्धौर महोत्सव का समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है