उप प्रमुख की कायम रही कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव खारिज
उप प्रमुख धांति देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज हो गया है.
चकाई . उप प्रमुख धांति देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज हो गया है. जानकारी देते हुए बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कृष्णा सिंह ने बताया कि बीते सात जनवरी को कुल 28 पंचायत समिति में से 18 सदस्यों ने उप प्रमुख धांति देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर आवेदन दिया था. इसके बाद नियमानुसार सोमवार को किसान भवन में पंचायत समिति सदस्यों ने लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के आलोक में मतदान कराया. मतदान के उपरांत उप प्रमुख के पक्ष में 14 मत प्राप्त हुए जबकि विरोध में भी 14 मत ही पड़े. इस कारण से अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया और उप प्रमुख धांति देवी की कुर्सी बरकरार रह गयी. बताते चलें कि अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाने लगे. इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में डीटीओ मो इरफान आलम, बीडीओ कृष्णा सिंह, बीपीआरओ संजय कुमार, प्रमुख उर्मिला देवी के साथ-साथ सभी पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है