प्रखंड कार्यालय से निराश नहीं लौटें कोई भी ग्रामीण: विधायक
विधायक ने की योजनाओं की समीक्षा
अलीगंज. सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने प्रखंड के सभी विभागीय पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को बैठक कर प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस बैठक में बाल विकास परियोजना विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, मनरेगा, बिजली विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, पीएचईडी, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, सांख्यिकी, बैंकिंग, पीएम आवास योजना सहित 20 विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान विधायक ने सभी कार्यों में गति लाने तथा उसे ससमय पूर्ण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोगों को सभी योजनाओं की जानकारी अवश्य दें, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल सके. विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से कहा कि वो ये सुनिश्चित करें कि कोई भी ग्रामीण प्रखंड कार्यालय से निराश होकर नहीं लौटे. समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने-अपने प्रगति प्रतिवेदन के साथ उपस्थित हुए थे. इस दौरान पीएचईडी में व्याप्त लापरवाही को लेकर विधायक ने विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई. बैठक के दौरान लोगों ने सीडीपीओ की मनमानी पर आपत्ति दर्ज की गयी. विधायक ने इस दौरान शिक्षा विभाग को भी कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यशैली पर सुधार करने को कहा. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, अंचलाधिकारी दिवाकर रंजन, पीएमओ असलम हुसैन, जद(यू) नेता शीतल मेहता धनेश्वर प्रसाद, नंद किशोर सिंह, सुरेंद्र मांझी, दामोदर मांझी, कन्हैया कुमार, कालेश्वर महतो सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है