गिद्धौर बाजार में जाम से नहीं मिल रही राहत
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से लगायी जाम से निजात दिलाने की गुहार
गिद्धौर. गिद्धौर बाजार में लोगाें को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है और आमलोगों को हरेक दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य बाजार में जाम की स्थिति दिन भर ही बनी रहती है. लार्ड मिंटो टावर चौक के समीप तो स्थिति अत्यधिक खराब होती है. इससे स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानी होती है. इस दौरान वाहन चालक के साथ-साथ राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोग बताते हैं इस मार्ग से दिनरात बड़े-बड़े ट्रकों का परिचालन होता है और मिंटो टॉवर चौक के समीप ही ओटो स्टैंड भी है. चालक सड़क पर ही वाहन लगाते हैं और सवारी भी बैठायी जाती है. इस कारण भी हर रोज यहां जाम की स्थिति बनी रहती है और व्यवसाय भी प्रभावित होता है. उन्होंने बताया कि जाम रहने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी है, लेकिन अब तक इसे लेकर ठोस पहल नहीं की जा सकी है और जबतक कोई ठोस पहल नहीं होगी, यही स्थिति बनी रहेगी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गिद्धौर बाजार को जाम से निजात दिलाने की मांग की है.
कहते हैं बीडीओ:
बीडीओ सुनील कुमार ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समस्या निवारण का प्रयास किया जायेगा. जल्द ही गिद्धौर बाजार में लग रहे जाम की समस्या का निदान कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है