20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : सड़क सुविधा से वंचित हैं कोल्हुआ भोलानगर महादलित टोला के निवासी

महादलित टोला जानेवाली मुख्य सड़क बड़े-बड़े गड्ढे में हो गयी है तब्दील

गिद्धौर.

सरकार सूबे के चौमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है. इसके लिए पंचायत स्तर पर ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधारने के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाया जा रहा है. महादलितों के जीवन स्तर को सुधारने की हर मुमकिन कवायद की जा रही है. पंचायत स्तर पर शिक्षा, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य आंगनबाड़ी केंद्र, सात निश्चय योजना आदि के तहत गली, नली, सड़क जैसी योजनाओं से जोड़कर जीवन-स्तर को सुधारने का प्रयास जारी है, लेकिन वर्तमान में गिद्धौर प्रखंड की कोल्हुआ पंचायत के भोलानागर महादलित टोला के ग्रामीण अपने टोले में जाने के लिए अच्छी सड़क सुविधा से भी वंचित हैं. ज्ञात हो कि लगभग 1200 की आबादी वाले इस गांव के महादलित बूढ़े-बुजुर्गों को अपने घर पहुंचने में रोज चोटिल होना पड़ता है. घरों तक जानेवाली मुख्य सड़क खेत जैसी हो गयी है. भोलानागर महादलित टोले जानेवाली यह मुख्य मुख्य सड़क इन दिनों बदतर हो गयी है. इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. पंचायत प्रतिनिधियों व विभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता से भोलानागर महादलित टोला के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जा रहे हैं.

कहते हैं भोलानगर महादलित टोला निवासी:

इधर इस समस्या को लेकर कोल्हुआ पंचायत के भोलानगर महादलित टोला के ग्रामीण मनोज मांझी, तूफानी मांझी, रिंकु मांझी, गिरीश मांझी, मालिक मांझी, सौदागर मांझी, रोहन मांझी सहित दर्जनों महादलित परिवार के लोग बताते हैं कि सरकार हमारे उत्थान व विकास की बात करती है. लेकिन हमारे टोले के गरीब महादलित परिवार के लोग आवागमन के लिए सड़क सुविधा से भी अछूते हैं. मुख्य सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील होकर खेत जैसी हो गयी है. यूं तो कई बार मनरेगा व अन्य विभागीय मद से इस सड़क का जीर्णोद्धार करवाया गया, लेकिन कार्य के नाम पर महज खानापूर्ति ही की गयी. इसके कारण हम लोग इस उबड़-खाबड़ सड़क से आवागमन कर रहे हैं. हम भोलानागर महादलित टोला वासियों की सुविधा बहाल करने वाला कोई नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें