सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में थर्मामीटर का अभाव, मरीजों का नब्ज से मापा जा रहा बुखार

Sonno Community Health Center Thermometer shortage: सोनो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में थर्मामीटर की अनुपलब्धता के कारण चिकित्सक मजबूरन मरीजों का बुखार नब्ज से माप रहे हैं . अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता से मरीजों की परेशानी बढ़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:13 PM

Sonno Community Health Center Thermometer shortage: आम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार अस्पताल में बड़ी राशि खर्च करती है. सिर्फ सोनो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ही सलाना बजट करोड़ो का होगा लेकिन जिम्मेदार पदाधिकारियों की उदासीनता इस तरह है कि इस अस्पताल के ओपीडी में मरीजों के बुखार को मापने के लिए सौ रुपये का एक अदद थर्मामीटर भी नहीं है.

Sonno Community Health Center Thermometer shortage: नब्ज से मापा जाता है बिखर

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मजबूरन मरीजों का नब्ज देखकर बुखार का आकलन करते है. दरअसल शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो के ओपीडी में बुखार से परेशान मरीज जब इलाज के दौरान अपने बुखार के माप की बाबत जानना चाह रहे थे कि उन्हें कितना बुखार है तब चिकित्सक व कर्मी ने बताया कि यहां थर्मामीटर है ही नहीं.

Also read: सदर अस्पताल में युवती ने नेत्र सहायक पर छेड़खानी का लगाया आरोप, अस्पताल में हंगामा

यह सुन मरीज और उनके साथ आए लोग हैरान रह गए. बदलते सीजन के बीच अभी बुखार से ग्रस्त मरीजों की संख्या नित्य बढ़ रही है. अस्पताल में बुखार के मरीज ज्यादा थे. चिकित्सक थर्मामीटर के अभाव में किसी मरीज का नब्ज या शरीर स्पर्श कर बुखार का अंदाजा कर रहे थे.

Sonno Community Health Center Thermometer shortage: बीते दो माह से थर्मामीटर का अभाव

अस्पताल कर्मी ने बताया कि बीते दो माह से अस्पताल के ओपीडी में थर्मामीटर नहीं है. दो माह पूर्व दो पैकेट थर्मामीटर आया था जिसे क्षेत्र के एएनएम में वितरित कर दिया गया था. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार ने अस्पताल के ओपीडी में थर्मामीटर के नहीं होने के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस संदर्भ में पता करते है. जो भी हो लेकिन यह अस्पताल प्रबंधक, चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य स्थानीय अस्पताल पदाधिकारियों की शिथिलता और उदासीनता ही समझा जाएगा कि अस्पताल के ओपीडी में एक अदद थर्मामीटर उपलब्ध न हो.

Jamui News in Hindi

Next Article

Exit mobile version