चकाई मोड़ पर शौचालय नहीं, कांवरियाें को हो रही परेशानी

सावन माह आते ही कांवरियाें का चकाई प्रखंड मुख्यालय सहित चकाई मोड़ आदि स्थानों पर रात्रि विश्राम के लिए रुकना शुरू हो गया है. मगर मूलभूत सुविधा के अभाव के कारण यहां ठहरने वाले कांवरियाें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:58 PM

चकाई. सावन माह आते ही कांवरियाें का चकाई प्रखंड मुख्यालय सहित चकाई मोड़ आदि स्थानों पर रात्रि विश्राम के लिए रुकना शुरू हो गया है. मगर मूलभूत सुविधा के अभाव के कारण यहां ठहरने वाले कांवरियाें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चकाई मोड़ पर एक भी शौचालय या बाथरूम नहीं बनाया गया है. इसके अलावे चकाई मोड़ पर चापाकल भी नहीं है. पूर्व में श्रावणी मेला की तैयारी के लिए बीडीओ इसकी और ध्यान आकृष्ट कराया था. चकाई मोड़ के व्यवसायी मोहन केशरी, प्रमोद केशरी, राजकुमार केशरी, मुन्ना गुप्ता, अनिल गुप्ता, लक्ष्मण केशरी, शंकर केशरी आदि ने बताया कि मोड़ पर शौचालय नहीं रहने से यात्री यहां-वहां शौच कर देते हैं. कम से कम दो रूम का भी शौचालय बन जाता तो यात्रियों को बड़ी राहत होती. इसके बारे में सावन के पूर्व तत्कालीन बीडीओ दुर्गाशंकर प्रसाद से शौचालय बनवाने का आग्रह किया गया था. मालूम हो कि सावन मास में बड़ी संख्या में प्रत्येक दिन कांवरिये चकाई प्रखंड मुख्यालय, अंचल, निबंधन कार्यालय, किसान भवन, आंबेडकर भवन, चकाई मोड़ आदि स्थानों पर विश्राम करते हैं. इसके बावजूद मूलभूत सुविधा का अभाव होने से इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि इस समस्या को भी जल्द दूर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version