तीन दिन बीतने के बाद भी अपहृत सिंटू का सुराग नहीं, परिजन परेशान

थाना क्षेत्र के शिवडीह मुसहरी से नाबालिग किशोर सिंटू कुमार के अपहरण के तीन दिन बीत जाने के बावजूद अब तक अपहृत का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 8:43 PM

सिकंदरा थाना क्षेत्र के शिवडीह मुसहरी से नाबालिग किशोर सिंटू कुमार के अपहरण के तीन दिन बीत जाने के बावजूद अब तक अपहृत का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. विदित हो कि रविवार देर रात तीन नकाबपोश अपराधियों ने 14 वर्षीय किशोर का अपहरण कर लिया था. इस दौरान अपहर्ताओं ने घर में प्लास्टिक में बंधा दो बम रख कर परिजनों को बम से उड़ाने की भी धमकी भी दी थी. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी. बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया. घटना के बाद से अपहृत के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस अपहृत सिंटू कुमार का पता लगाने में विफल रही है. इस मामले में एसपी चंद्रप्रकाश ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी में झाझा थानाध्यक्ष, सिकंदरा थानाध्यक्ष, अनुसंधान पदाधिकारी, जिला आसूचना इकाई समेत टेक्निकल सेल के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. पुलिस इस मामले में फोन नंबर ट्रेस करने के साथ-साथ आसपास रहे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तकनीकी अनुसंधान कर रही है. पुलिस द्वारा पूर्व में इस तरह के अपराध में संलिप्त अपराधियों के वर्तमान कार्यवृत्त को भी खंगाला जा रहा है. जमुई पुलिस सर्वोच्च स्तर के अनुसंधान द्वारा पूरे मामले के सफल उद्भेदन को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version