26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्षों से घरों में लगे नल से नहीं निकला पानी

नक्सल प्रभावित बादिलडीह गांव का मामला, ग्रामीणों ने जताया विरोध, पहल की मांग

खैरा. प्रखंड क्षेत्र के गरही पंचायत के बादिलडीह गांव में नल जल योजना के बेकार हो जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया. सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों ने नल जल योजना की टंकी के पास पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया तथा आक्रोश जताते हुए नल जल योजना से जल्द पानी देने की मांग की. इस दौरान ग्रामीण नारेबाजी कर रहे थे तथा उन्होंने योजना का क्रियान्वयन करने वाले संवेदक पर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि 5 वर्ष पहले गांव में पीएचईडी के द्वारा पानी की टंकी लगायी गयी थी, लेकिन संवेदक की मनमानी के कारण एक भी घर में आज तक नल का जल नहीं पहुंच सका है.

ग्रामीण अजय पांडेय, रूपेश पांडेय, टिंकू पांडेय, मीना देवी, गिरिजा देवी, उपेंद्र यादव, शशि यादव, तुलसी साव, राजो रजक, महेंद्र रजक सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव में पांच साल पहले पानी की टंकी लगी थी. लोगों में यह आस जगी थी कि गांव में लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब हो सकेगा. लेकिन पांच साल गुजर जाने के बाद भी आजतक लोगों को इस योजना से पानी नहीं मिल पाया है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के द्वारा लाखों रुपए खर्च के बावजूद योजना को धरातल पर नहीं उतारा जा सका है. इस कारण पानी की टंकी शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. स्थिति यह है कि जलापूर्ति के लिए मोटर से लेकर विद्युत कनेक्शन तक नहीं लिया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक की मनमानी के कारण यहां के लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.

कहते हैं बीडीओ

प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जानकारी लेकर इसे सुव्यवस्थित करने का प्रयास किया जाएगा और पीएचईडी को इसकी सूचना दी जाएगी. बीडीओ ने कहा कि जल्दी ही इसे ठीक करा दिया जाएगा, ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें