Loading election data...

ए-1 बोगी के शौचालय में पानी नहीं, यात्री रहे परेशानी

धनबाद-पटना इंटरसिटी का हाल

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:34 PM

झाझा. धनबाद-पटना इंटरसिटी के बोगी नंबर ए-1 के शौचालय में पानी नहीं रहने के कारण उक्त बोगी में सफर करने वाले परेशान रेल यात्रियों ने झाझा स्टेशन पर आपत्ति जतायी. रेल यात्रियों ने बताया कि जसीडीह स्टेशन के बाद से ही इस बोगी में पानी नहीं है और इस कारण सभी यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही बताया कि हमलोगों ने इसे लेकर स्थानीय रेलवे पदाधिकारी के साथ-साथ कंट्रोल को भी सूचना दी. इसके बावजूद बोगी में पानी की व्यवस्था नहीं की गयी और बिना पानी के ही यात्रा करना पड़ रही है. जानकारी के अनुसार सूचना मिलने के बाद झाझा स्टेशन पर स्थानीय मिस्त्री के द्वारा पानी लाने को लेकर प्रयास किया लेकिन प्रयास सार्थक नहीं होने पर बाथरूम के दरवाजा को प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर बंद कर दिया गया.

कहते हैं स्टेशन प्रबंधक

झाझा स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी ने बताया कि सूचना मिलने पर हमलोगों ने स्थानीय मिस्त्री को लगाकर बाथरूम में पानी पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन झाझा में वाटर पॉइंट की कोई सुविधा नहीं रहने के कारण वाटर फिलिंग का कार्य नहीं किया जा सका और ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इसे लेकर वरीय अधिकारी को सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version