चकाई. प्रखंड की चकाई पंचायत के वार्ड नंबर तीन के सैकड़ों लाभुक नल जल योजना के लाभ से वंचित हैं. संवेदक की मनमानी एवं विभागीय लापरवाही के कारण पिछले ढाई साल से भी अधिक समय से वार्ड नंबर तीन के लाभुकों का पानी का सप्लाई बंद पड़ा है. इस कारण इस वार्ड के लगभग ढाई सौ से अधिक लोगों को गर्मी के दिनों में घोर पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है. वर्तमान समय में इस वार्ड में दो पुराने कुएं में तीन चापाकल लगे हैं जिससे लोग अपने दैनिक जरूरतों का कार्य पूरा करते हैं. वहीं गर्मी के दिनों में तेज धूप के कारण पानी का लेयर काफी नीचे चले जाने के कारण कुआं एवं चापाकल से बड़ी कम मात्रा में पानी निकलता है. उस समय लाभुकों को पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है.
70 लाभुकों के घर तक बिछायी गयी पाइप
वार्ड नंबर तीन के लाभुक नंदलाल दुबे, अमित दुबे, भोला दुबे, मंटू शुक्ला, सुधीर कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पूर्व इस वार्ड में मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत संवेदक ने बोरिंग कर जलमीनार के ऊपर पानी का टंकी लगायी गयी थी. इसके उपरांत इस वार्ड के लगभग 70 लाभुकों के घर पाइप बिछाकर एवं नल लगाकर पानी का सप्लाई प्रारंभ किया गया था. लगभग पांच माह तक पानी आया. इसके उपरांत सड़क निर्माण के दौरान कुछ स्थानों पर पानी सप्लाई पाइप के कटने से पानी मिलना बंद हो गया. संवेदक ने कहा था कि जल्द ही कटे पाइप के स्थान पर नये पाइप लगाकर पानी सप्लाई चालू कर देंगे. मगर ढाई साल बीत जाने के बाद भी अभी तक न तो पाइप बदला गया. ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए चकाई मुखिया अनीता देवी से भी कई बार मिलकर जल्द से जल्द पाइप ठीक कराकर पानी चालू करने का आग्रह किया मगर आश्वासन के सिवा कुछ ना मिला.
क्या कहती हैं मुखिया
चकाई मुखिया अनिता देवी ने बताया कि मैंने इस बारे में पीेएचईडी विभाग के इंजीनियर दो बार जानकारी दी. पानी सप्लाई शुरू कर दी जायेगी. मगर अभी तक पानी सप्लाई शुरू नही हो पायी. इसके लिए पुनः जेई से बात करते हैं.
क्या कहते हैं पीएचईडी के जेई
पीएचडी के जेई रिंकू राज ने बताया कि अभी लगभग डेढ़ माह पूर्व ही पद भार लिया है. पूरा क्षेत्र घूम कर देख रहे हैं कि कहां कहां नल जल बाधित है. उन्हें चकाई के वार्ड नंबर तीन में नल जल बाधित है इसकी जानकारी नही थी. मैं जल्द ही इसके संवेदक को बुलाकर पानी सप्लाई को चालू करवाता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है