12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे अमीर प्रत्याशी उपेंद्र रविदास समेत पांच का नामांकन रद्द, अब चुनाव मैदान में बचे केवल सात प्रत्याशी

अब चुनाव मैदान में बचे केवल सात प्रत्याशी

प्रतिनिधि, जमुई. लोकसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर बीते 28 मार्च को संपन्न हुए नामांकन के बाद शनिवार को सभी नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की गयी. जानकारी देते सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि स्क्रूटनी के पश्चात जमुई लोकसभा सीट से नामांकन दर्ज करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी उपेंद्र रविदास सहित पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है. इसके बाद अब चुनाव मैदान में सात प्रत्याशी ही शेष रह गये हैं. उन्होंने बताया कि जमुई लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. इसे लेकर 20 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी की गयी थी. बीते 28 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र भरा गया. जमुई लोकसभा सीट से कुल 12 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र भरा था, जिसमें पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है.

जमुई के लिए 12 लोगों ने किया था नामांकन

गौरतलब है कि जमुई लोकसभा सीट से बीते 28 मार्च को संपन्न हुए प्रथम चरण के नामांकन के दौरान कुल 12 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र भरा था. इसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रा) से अरुण भारती, राष्ट्रीय जनता दल से अर्चना कुमारी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से संतोष कुमार दास, बहुजन समाज पार्टी से सकलदेव दास, लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी से जगदीश प्रसाद, समझदार पार्टी से गौतम पासवान, नकी भारतीय एकता पार्टी से अनिल चौधरी, भारतीय लोक चेतना पार्टी से गुड़िया देवी, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से श्रवण कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चंद्रशेखर कुमार, उपेंद्र रविदास एवं सुभाष पासवान ने नामांकन पत्र भरा था. लेकिन शनिवार को स्क्रूटनी के बाद इनमें से पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है.

संवीक्षा के बाद इन प्रत्याशियों का रद्द किया गया नामांकन

गौरतलब है कि शनिवार को नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा के उपरांत पांच नाम निर्देशन पत्र को अस्वीकृत किया गया है. जिन नामांकन को रद्द किया गया है उसमें समझदार पार्टी के प्रत्याशी गौतम पासवान, भारतीय एकता पार्टी के प्रत्याशी अनिल चौधरी, भारतीय लोक चेतना पार्टी के प्रत्याशी गुड़िया देवी, निर्दलीय उम्मीदवार उपेंद्र रविदास, निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रशेखर कुमार शामिल हैं. गौरतलब है कि उपेंद्र रविदास नामांकन दायर करने वालों में सबसे अमीर प्रत्याशी थे, लेकिन अब उनका नामांकन भी रद्द कर दिया गया है. चुनाव मैदान में सात प्रत्याशी शेष रह गये हैं. संवीक्षा के बाद राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के श्रवण कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के अरुण भारती, लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी के जगदीश प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी के सकलदेव दास, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के संतोष कुमार दास, राष्ट्रीय जनता दल के अर्चना कुमारी तथा निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष पासवान अब चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं.

इस कारण से रद्द किया गया सभी का नामांकन

नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा के बाद इन सभी पांच उम्मीदवारों का नामांकन सही समय पर प्रपत्र 26 नहीं जमा करने के कारण रद्द किया गया है. नोटिस देने के बावजूद उक्त सभी उम्मीदवारों द्वारा सही समय पर प्रपत्र 26 नहीं भरा गया. गौरतलब है कि प्रपत्र 26 उम्मीदवारों द्वारा दायर किया जाने वाला हलफनामा होता है. जिसमें प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट के समक्ष या नोटरी पब्लिक या उच्च न्यायालय द्वारा शपथ दिलायी जाती है. इस हलफनामा में उम्मीदवारों को कई सारी जानकारी देनी होती है तथा निर्वाचन अधिकारी द्वारा उन सभी की जांच की जाती है. लेकिन उम्मीदवारों द्वारा प्रपत्र 26 नहीं भरने के कारण इन सभी की उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी है.

दो अप्रैल को वितरित होगा चुनाव चिह्न, नाम वापसी की भी आखिरी तारीख

पहले चरण के चुनाव को लेकर अब संवीक्षा की प्रक्रिया भी समाप्त हो गयी. 2 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. दो अप्रैल को सभी उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न का भी वितरण किया जायेगा. जमुई लोकसभा में 19 अप्रैल को मतदान होना निर्धारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें