अध्यक्ष पद के लिए पांच व कार्यकारिणी सदस्य पद को लेकर 28 ने भरा पर्चा

प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) अध्यक्ष व प्रबंध समिति पद को लेकर सोमवार को अलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा भरा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:13 PM

अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) अध्यक्ष व प्रबंध समिति पद को लेकर सोमवार को अलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा भरा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक भारती ने बताया कि अलीगंज प्रखंड में कुल 11 पंचायत में अध्यक्ष व अन्य पद को लेकर चुनाव होना है इसे लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन हेतु किसान भवन व प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में काउंटर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पहले दिन सोमवार को 33 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें अध्यक्ष पद के पांच उम्मीदवार व कार्यकारिणी सदस्य के 28 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा. नामांकन की प्रक्रिया 11 नवंबर से 13 नवंबर तक चलेगी, 14 से 16 नवंबर तक मतदान पत्र की संवीक्षा की जायेगी, 19 नवंबर तक नाम वापसी किया जा सकेगा इसके उपरांत सभी उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार कैयार पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए सबसे पहले रिंकू देवी पति राजेश सिंह ने अपना नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान उनके साथ कैयार पंचायत के मुखिया ललन सिंह, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, सरपंच त्रिपुरारी सिंह, शशि कुमार, भाषों सिंह सहित सैंकड़ों समर्थक साथ थे. इन पदों को लेकर 26 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. नामांकन को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सन्नी कुमार दिवाकर, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवारों ने किया नामांकन

सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र में पहले चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार से शुरू हुए नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 42 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नामांकन के पहले दिन विभिन्न पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिये कुल 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं सदस्य पद के लिये 35 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए भूल्लो पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, मंजोष पंचायत से पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह व उनकी पत्नी रंभा देवी, ईंटासागर पंचायत से मिथिलेश कुमार सिंह, बिछवे पंचायत से पूर्व प्रखंड जद यू अध्यक्ष सुरेश महतो की पत्नी सुशीला देवी व मथुरापुर पंचायत से अंशु देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं प्रबंध समिति के सदस्य पद के लिये विभिन्न पंचायतों से कुल 35 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा. इस दौरान सदस्य पद के लिए मंजोष पैक्स से 11, मथुरापुर पैक्स से 10 एवं भूल्लो व बिछवे पैक्स से 7-7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन को लेकर सुबह से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में गहमागहमी का माहौल देखा गया. नामांकन को लेकर विभिन्न पदों के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गए थे. वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर में सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version