उत्तर रेलवे के अधिकारी ने मेमुकार शेड का किया निरीक्षण
उत्तर रेलवे के वरीय अभियंता ईएमयू विशेषज्ञ संजय कुमार शर्मा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मेमुकार शेड का निरीक्षण किया.
प्रतिनिधि, झाझा. उत्तर रेलवे के वरीय अभियंता ईएमयू विशेषज्ञ संजय कुमार शर्मा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मेमुकार शेड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेमुकार शेड में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके अलावे मेमु कोच का मेंटेनेंस कार्यों का भी जायजा लिया. उन्होंने डिविजनल अभियंता संजीव कुमार से मेमुकार शेड में मेमु कोच के रखरखाव से लेकर इसका मेंटेनेंस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया. उन्होंने एक दिन में कितने कोच का मेंटेनेंस होता है, कितने कर्मी कार्यरत हैं, किस हिसाब से मेंटेनेंस करते हैं, साफ-सफाई का तरीका समेत अन्य तकनीकी कार्यों का जायजा लिया. उत्तर रेल के अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि मुझे 27 जून से 29 जून तक झाझा में रहकर मेमुकारशेड में चल रहे विकास कार्यों के अलावा मेंटेनेंस कार्यों का जायजा लेना है. जहां तकनीक पर आधारित से लेकर अन्य कर्मचारियों की भी जायजा लेना है. इसी उद्देश्य से हमें यहां तीन दिनों तक रहकर पूरी जानकार हासिल करनी है, ताकि यहां की अद्यतन स्थिति के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा सके. उन्होंने बताया कि हाजीपुर जोन का झाझा मेमुकारशेड एक बृहत शेड है. जहां एक साथ दर्जनों मेमु कोच का मेंटेनेंस व साफ-सफाई होता है. इसे लेकर यह मेमुकारशेड अहम है. इसी उद्देश्य से हमें यहां भेजा गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. दुर्ग-आरा साउथ बिहार व जसीडीह- पटना एक्सप्रेस के समय में हुआ संशोधन झाझा. रेल मंत्रालय ने आगामी दो जुलाई से पूर्व मध्य रेलवे नेटवर्क के तहत आरा स्टेशन पर 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस और पटना स्टेशन पर 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस के समय में संशोधन करने का निर्णय लिया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस आगामी दो जुलाई से आरा स्टेशन पर सुबह 08:30 बजे के बजाय 09:00 बजे पहुंचेगी. 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस आगामी दो जुलाई से पटना स्टेशन पर रात्रि 12:30 बजे के बजाय रात्रि 1:00 बजे पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि अन्य सभी स्टेशनों पर ट्रेन का समय दोनों दिशाओं में अपरिवर्तित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है