14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 प्रधानाध्यापकों के खिलाफ नोटिस जारी

अलग-अलग मामलों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई

जमुई. अलग-अलग मामलों में लापरवाही बरतने वाले 14 प्रधानाध्यापकों को शिक्षा विभाग ने शो-कॉज जारी किया है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने सभी को जवाब देने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि 21 सितंबर, 28 सितंबर और 3 अक्तूबर को मध्याह्न भोजन योजना के प्रभारी उपनिदेशक ने जमुई सदर प्रखंड अंतर्गत कई विद्यालयों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण में कई विद्यालयों में गड़बड़ी मिली थी. इसी आलोक में इन 14 विद्यालयों के प्रधान के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. डीईओ ने जिन 14 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है, उसमें जमुई सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय गरसंडा, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय दुखानाडीह, प्राथमिक विद्यालय बालाडीह, प्राथमिक विद्यालय बुकार कन्या, नवीन प्राथमिक विद्यालय कनौलीटांड़, नवीन प्राथमिक विद्यालय अभयपुर पश्चिम, नवीन प्राथमिक विद्यालय खैरीरामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतेरिया, नवीन प्राथमिक विद्यालय लुखड़ी मकतब, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महासौडी, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय महाराजगंज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर, प्राथमिक विद्यालय हरनाहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा प्रधानाध्यापक शामिल हैं. गौरतलब है कि निरीक्षण के दौरान इन विद्यालयों में कई प्रकार की त्रुटि मिली थी, जिसका जिक्र स्पष्टीकरण के पत्र में किया गया है. विद्यालय में नामांकित छात्र के बदले बच्चों की असंतोषजनक उपस्थिति, चेतना सत्र के समय पर आयोजन नहीं किये जाने, चाहरदीवारी, ट्यूबलाइट खेल का मैदान एवं विद्यालय परिसर के स्वच्छ नहीं होने को लेकर इन सभी शिक्षकों के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किया गया है. कई विद्यालयों में बच्चों को होमवर्क नहीं दिए जाने तथा मध्याह्न भोजन में मेनू के हिसाब से चावल दाल और हरी सब्जी नहीं दिये जाने को लेकर भी शिक्षकों से जवाब मांगा गया है. इसके अलावा कुछ विद्यालय ऐसे हैं जहां बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना हुआ मिला व चखना पंजी अद्यतन नहीं किये जाने को लेकर भी इन सभी शिक्षकों से जवाब मांगा गया है. मध्याह्न भोजन योजना की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सोनी कुमारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर इन सभी स्पष्टीकरण काे तामील करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें