सिकंदरा.
जमुई-सिकंदरा-नवादा जिले के कई संगीन मामलों के कुख्यात अपराधी रामरतन चौधरी व उसका सहयोगी सोनू कुमार उर्फ बैला को पुलिस ने सिकंदरा मुख्य चौक के समीप से गिरफ्तार किया है. जानकारी देते एसडीपीओ डॉ सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस को 31 जुलाई को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि दो अपराधी सिकंदरा निवासी रामरतन चौधरी पिता सुनील चौधरी, सोनू कुमार उर्फ बैला पिता वीरू चौधरी द्वारा सिकंदरा थाना के कई दुकानदारों से रंगदारी की मांग की जा रही है. इन लोगों द्वारा व्यवसायियों को लगातार जान मारने व गोली मारने की धमकी भी दी जा रही है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार द्वारा टीम का गठन किया गया. इसके बाद बीते शुक्रवार को एक दुकानदार से एक लाख 59 हजार का रंगदारी स्वरूप सामान खरीद कर पैसा नहीं देने व 50 गोली मारने की धमकी देते हुए पुलिस द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त रामरतन चौधरी का बेहद लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. रामरतन चौधरी पर सिकंदरा थाना में पहले से सात मामले दर्ज हैं. रामरतन चौधरी पर जमुई के खैरा, नवादा के वारिसलीगंज, अकबरपुर, रजौली के अलावा टाउन थाना, कादीरगंज थाना सहित अन्य थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है. रामरतन चौधरी पर हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, क्रिमिनल ट्रेस पासिंग, लूट रंगदारी इत्यादि मामला दर्ज है. दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त सोनू कुमार उर्फ बैला पर दो क्रिमिनल मामला दर्ज है.कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था रामरतन
कुछ दिनों पूर्व ही रामरतन चौधरी जेल से बाहर आया था. उसके बाद से सिकंदरा व आसपास के क्षेत्र के व्यवसायियों में भय व्याप्त था. पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि रामरतन चौधरी सिकंदरा व आसपास क्षेत्र के व्यावसायिक वर्ग को धमकी देकर पैसे की उगाही करने का प्रयास रहा था. एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि रामरतन चौधरी के आपराधिक इतिहास के बारे में कई थानों से जानकारी ली गयी है. फिलहाल आसपास के जिले की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. रामरतन चौधरी की पूरी क्रिमिनल हिस्ट्री को एकत्रित कर माननीय न्यायालय के समक्ष समर्पित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगने में उपयोग की गयी मोबाइल, एक पल्सर बाइक सहित ऑडियो, वीडियो क्लिप जब्त किया गया है. मौके पर पुलिस निरीक्षक मो नईम, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक राजकुमार यादव, जेएन भाटिया सहित कई पुलिस जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है