जमुई. जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को जिले के पहले दीदी अधिकार केंद्र की स्थापना की गयी. डीडीसी सुमित कुमार तथा जीविका डीपीएम संजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. इस केंद्र की स्थापना से महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करना एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना अब और आसान हो जायेगा. प्रखंड कार्यालय परिसर में इस केंद्र की स्थापना से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने हेतु महिलाओं को अनावश्यक भागदौड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. महिलाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए दीदी अधिकार केंद्र समन्वय का काम करेगा. दीदी अधिकार केंद्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य जीविका समूह से जुड़ी दीदियों या अन्य महिलाओं को किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा या लैंगिंग भेदभाव की रोकथाम एवं अधिकार से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक सामाजिक विकास रविन्द्र कुमार एवं बीपीएम गिद्धौर रणधीर कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गई. दीप प्रज्जवलन के बाद सभी आगत अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया. तत्पश्चात जीविका दीदियों के द्वारा स्वागत गान गाया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी जीविका दीदियों एवं कर्मियों को इस केंद्र की स्थापना के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस केंद्र की शुरुआत हो जाने से, यहां जीविका समूह से जुड़ी दीदियों या अन्य महिलाओं को किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा या लैंगिंग भेदभाव की रोकथाम हेतु उन्हें सभी प्रकार की मदद पहुंचाई जायेगी. लेकिन इस केंद्र का लाभ उठाने से पहले आपको अपने में आत्मविश्वास पैदा करना होगा. अगर कोई आपके आत्मसम्मान को चोट पहुंचाए, तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं. आज जो महिलाएं घर की दहलीज को पार कर चुकी हैं, वह आज सभी तरह के कार्य करने में सक्षम हैं. डीडीसी ने कहा कि चूंकि जीविका बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और वह महिलाओं के उत्थान के लिए ही कार्य करती है और इसी को ध्यान में रखते हुए दीदी अधिकार केंद्र खोला गया है. पीड़ित महिलाओं को इस केंद्र के माध्यम से आपनी बात रखने में आसानी होगी. इस दौरान जीविका।डीपीएम संजय कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास रविन्द्र कुमार, प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी, प्रबंधक-रोजगार सह प्रखंड मेंटर सुजीत कुमार, बीपीएम रणधीर कुमार सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक सौरभ कुमार सुमन, सामुदायिक समन्वयक सुजीत कुमार, विभा कुमारी, रविरंजन कुमार, राजू चौधरी, जितेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र कुमार, नारी शक्ति संकुल संघ अध्यक्ष रीना रानी, संकल्प संकुल संघ अध्यक्ष सरिता देवी दीदी अधिकार केद्र को-ऑर्डिनेटर राजनंदनी, सक्षमा दीदी राखी, कौशल्या, रिंकी, संकुल संघ की अध्यक्ष दीदी सहित अन्य जीविका दीदी उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है