21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सीटी स्कैन कराने मरीजों को नहीं जाना होगा बाहर

सदर अस्पताल में ट्रायल मोड में सीटी स्कैन सेवा शुरू, मरीजों को मिलने लगी सुविधा

जमुई. राज्य सरकार जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को आधुनिक बनाने को लेकर प्रयासरत है, ताकी जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मिल सके. अब इस कड़ी में सीटी स्कैन जांच भी जुड़ गयी है. सदर अस्पताल में शनिवार से सीटी स्कैन जांच सेंटर ट्रायल मोड में शुरू किया गया है.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र के बगल में सीटी स्कैन जांच सेंटर ट्रायल मोड में शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सीटी स्कैन सेंटर के बेहतर संचालन को लेकर उड़ीसा कटक की एडीनेक्स निजी कंपनी को जिम्मेदारी दी गयी है. सदर अस्पताल में सीटी स्कैन जांच की सुविधा बाहर के जांच सेंटर से महज तीस प्रतिशत में उपलब्ध करवाया जा रहा है. डीएस डॉ अहमद ने बताया कि सीटी स्कैन कर मुख्य रूप से मस्तिष्क की बीमारी की जांच की जाती है. यह जांच आधुनिक कंप्यूटर मशीन से होती है. फिलहाल सीटी स्कैन जांच सेंटर ट्रायल के रूप में शुरू किया गया है. इसका विधिवत उदघाटन वरीय पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा.

सीटी स्कैन से मस्तिष्क सहित कई बीमारियों की होगी जांच

सीटी स्कैन जांच मस्तिष्क समेत कई प्रकार की बीमारी के लिए महत्वपूर्ण होती है. डीएस डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि सीटी स्कैन जांच मस्तिष्क के बीमारी को लेकर होती है. लेकिन इससे अन्य कई और बीमारी की जांच की जाती है. उन्होंने बताया कि उक्त जांच मशीन कंप्यूटर और एक्सरे का संयुक्त रूप है इससे छोटी-छोटी चीजों की जांच बारीकी से की जाती है. इसके अलावा सीने के हाय रिजोलेशन, फेंफड़े से जुड़ी बीमारी व ट्यूमर से जुड़ी बीमारी की जांच में इसका विशेष महत्व है. उन्होंने बताया कि किसी भी बीमारी के खात्मे में इस जांच का विशेष महत्व है. सही जांच होने पर बीमारी आसानी से ठीक हो जाती है.

मरीजों को मिलेगी सुविधा

सदर अस्पताल परिसर में सीटी स्कैन जांच सेंटर शुरू होने से मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी. पहल सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति या मस्तिष्क की बीमारी से परेशान मरीजों को सीटी स्कैन के लिये बाहर जाना पड़ता था. बाहर में मरीजों को जांच के लिये लगभग ढाई हजार रुपये खर्च करना पड़ता था. इससे मरीजों को समय के साथ आर्थिक नुकसान भी होता था. अब सदर अस्पताल में सीटी स्कैन जांच सेंटर के खुलने से जिलेवासियों को आधे से भी कम दर पर जांच की सुविधा उपलब्ध हो पायेगी. सीटी स्कैन सेंटर के टेक्निशियन निलेश कुमार ने बताया कि सेंटर पीपीपी मोड में कार्य करेगा. फिलहाल ट्रायल मोड में कार्य किया जा रहा है वरीय पदाधिकारी के द्वारा जल्द ही विधिवत उदघाटन किया जायेगा. सीटी स्कैन सेंटर में पहले दिन तीन मरीजों की सीटी स्कैन जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें