जमुई. सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है. अब सदर अस्पताल में जल्द ही दिव्यांग व गर्भवती मरीजों को लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. लिफ्ट लगाने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है, लिफ्ट लगाने के कार्य में लगे कारीगरों की मानें तो एक महीने के बाद लिफ्ट पूरी तरह से चालू हो जायेगा. बताते चलें कि वर्ष 2015 में तत्कालीन जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले दिव्यांग व गर्भवती समेत अन्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने लिफ्ट लगाने की कवायद शुरू की थी, ताकि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों का अस्पताल के दूसरी और तीसरी मंजिल पर जाने में सुविधा हो. इसे लेकर अस्पताल भवन में ढांचागत निर्माण भी कराया गया था और लिफ्ट लगाने को लेकर कंपार्टमेंट भी बनाया गया, लेकिन विभागीय पेंच में फंसकर ये कार्य सात वर्षों से अधर में लटका रहा. इसके उपरांत वर्ष 2022 में तत्कालीन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के पहल पर पुनः लिफ्ट लगाने की कवायद शुरू की थी और लिफ्ट लगाने में आ रही सभी अड़चन को समाप्त करवाया था. लगभग आठ वर्ष बाद वर्तमान जिलाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर सदर अस्पताल में लिफ्ट लगाने का कार्य शुरू हो पाया है. बताया जाता है कि 15 लाख की लागत से लिफ्ट लगायी जा रही है. सदर अस्पताल में लिफ्ट लगाये जाने के बाद अस्पताल आने वाले दिव्यांग व गर्भवती मरीजों को सदर अस्पताल भवन के दूसरे और तीसरे तल पर जाने में काफी सुविधा होगी. हालांकि अस्पताल में बने रैंप के जरिये स्ट्रेचर के माध्यम से मरीजों को दूसरे और तीसरे मंजिल पर पहुंचाया जरूर जाता है. लेकिन डिस्चार्ज के बाद मरीजों को सीढ़ी या किसी अन्य माध्यम से ही नीचे आने की मजबूरी रहती है. अस्पताल परिसर में लिफ्ट लगाये जाने के बाद ऐसे मरीजों को काफी सहूलियत होगी. इसके साथ ही गंभीर रूप से बीमार भर्ती मरीजों को भी सुविधा मिलेगी. बताते चलें की सदर अस्पताल के दूसरे तल पर ही गर्भवती के लिए लेबर रुम, ऑपरेशन थियेटर तथा महिला वार्ड बनाया गया है. जबकि प्रथम तल पर जेनरल पुरुष वार्ड बना हुआ है. सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार की पहल पर लिफ्ट लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लिफ्ट लग जाने से इलाज के लिए सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में आइसीयू वार्ड बनकर तैयार हो गया है. 42 बेड का पीकू वार्ड भी निर्माणाधीन है. जल्द ही सीटी स्कैन की भी सुविधा जिलेवासियों को उपलब्ध करायी जायेगी.
BREAKING NEWS
अब सीढ़ियों से नहीं लिफ्ट से गर्भवती पहुंचेंगी लेबर रूम
जल्द ही सदर अस्पताल में मरीजों को मिलेगी लिफ्ट की सुविधा, युद्ध स्तर पर कार्य है जारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement