16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब प्रसूता को 24 घंटे के अंदर मिलेगी जननी बाल सुरक्षा योजना की प्रोत्साहन राशि

अब सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में संस्थागत प्रसव के 24 घंटे के अंदर प्रोत्साहन राशि प्रसूता के बैंक खाते में उपलब्ध करा दी जायेगी.

जमुई.0 जिले में संस्थागत प्रसव कराने वाली प्रसूता को प्रसव बाद जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए अब अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में संस्थागत प्रसव के 24 घंटे के अंदर प्रोत्साहन राशि प्रसूता के बैंक खाते में उपलब्ध करा दी जायेगी. पहले इसकी शुरुआत सदर अस्पताल से होने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की यह पहल प्रसूता एवं परिजन के लिए राहत भरी पहल है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी लाभुक के लिए प्रोत्साहन राशि 24 घंटे के अंदर प्रसूता के बैंक खाता में उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार निदेशक वित्त, बृन्दा लाल ने सिविल सर्जन को पत्र भेज कर जननी बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत पोर्टल के माध्यम से गर्भवती माताओं को प्रसवोपरांत 24 घंटे के अंदर प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार में कार्यपालक निदेशक की अध्यक्षता में बीते 4 नवंबर 2024 को आयोजित बैठक में यह निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य संस्थानों पर जननी बाल सुरक्षा अन्तर्गत प्रसव के उपरांत लाभार्थियों को राशि का हस्तातंरण पोर्टल के माध्यम से प्रारंभ किये जाये. डीपीएम पवन कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत विभाग ने डीबीटी डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर के नाम से ऐप लॉन्च किया है. इसके माध्यम से अस्पताल में प्रसव के 24 घंटे के अंदर प्रसूता के बैंक खाता में प्रोत्साहन राशि भेजने की तैयारी पर कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रसव के लिए अस्पताल के लेबर रूम वार्ड में भर्ती होने के साथ गर्भवती महिला के बैंक खाता का डिटेल पोर्टल पर अपलोड करने के लिए सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में तैनात कर्मी को प्रसव के लिए भर्ती होने वाली गर्भवती महिलाओं के परिजन के सहयोग से तत्काल आधार कार्ड एवं बैंक खाता की डिटेल संग्रह कर डीबीटी एप पर ऑनलाइन करते हुए कागजात की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रबंधन के द्वारा वेरिफाई करने के बाद उनके स्तर से कागजात को ओके किया जायेगा. लाभुक के खाते में ग्रामीण क्षेत्र की प्रसूता को 1400 एवं शहरी क्षेत्र की प्रसूता को 1000 प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर कर दिया जायेगा. स-समय राशि ट्रांसफर के लिए गर्भवती महिला का बैंक खाता डीबीटी ट्रांसफर के लिए अपडेट होना चाहिए.

गर्भवती महिला का कागजात डीबीटी एप पर ऑनलाइन करने का दिया गया है निर्देश

डीपीएम पवन कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता के सहयोग से सीएचओ, एएनएम को एनसी जांच के दौरान ही लाभुक का कागजात नौ माह अवधि पूर्ण होने तक कलेक्ट कर डीबीटी एप पर ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया है. ताकि गर्भवती महिला लाभुक के किसी भी सरकारी संस्थान में प्रसव के उपरांत जांच के आधार पर तत्काल प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने में सहूलियत हो सके.

कहते हैं सिविल सर्जन

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि संस्थागत प्रसव के उपरांत जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत प्रसूता महिला को 24 घंटे में प्रोत्साहन राशि डीबीटी डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर करने को लेकर निर्देश दिया गया है. अब 24 घंटे के अंदर प्रसूता को प्रोत्साहन राशि मिल जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें