अब जीविका समूह की दीदियों के प्रशिक्षण में होगी सुविधा

जीविका के संचालित सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र का किया गया शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:01 PM

जमुई. अब सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण(सीएमटीसी) केंद्र के शुभारंभ किया गया है. इससे जमुई जिले की जीविका समूह की दीदियों का आवासीय व गैर आवासीय प्रशिक्षण ससमय और सुचारू रूप से पूरा किया जा सकेगा. मंगलवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के भैरदा जिला सीहोर से देश भर में कुल 100 सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का वर्चुअली शुभारंभ किया. इसमें बिहार राज्य के पांच जिले जमुई, वैशाली, भोजपुर, शिवहर एवं औरंगाबाद में जीविका परियोजना की ओर से संपोषित सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र भी शामिल है. जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र, नारीशक्ति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति द्वारा संचालित है. कार्यक्रम के दौरान नारीशक्ति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की अध्यक्ष रीना रानी एवं सचिव आशा देवी जो इस सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण (सीएमटीसी) केंद्र की सदस्य हैं, उन्होंने इस केंद्र के लोकार्पण के अवसर पर डीपीएम जीविका संजय कुमार, बीपीएम गिद्धौर रणधीर कुमार सिंह सहित सभी दीदियों का स्वागत किया. इस दौरान सीएमटीसी केंद्र पर नारीशक्ति जीविका संकुल संघ कि अध्यक्ष रीता रानी, सचिव आशा देवी, जीविका डीपीएम संजय कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष रीता रानी ने कहा कि सीएमटीसी का संचालन उनके संकुल संघ के द्वारा किया जाना गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि इस केंद्र में 35-40 लोगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे दीदियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सके. इस केंद्र में प्रशिक्षण हॉल, सोने के लिए उचित व्यवस्था, खाना बनाने के लिए रसोईघर, स्नानघर व शौचालयों की सुविधा के साथ-साथ एलसीडी प्रोजेक्टर, व्हाइट बोर्ड, और टीवी भी उपलब्ध हैं. इससे प्रशिक्षण के दौरान जीविका दीदियों को उनके कौशल विकास में मदद मिलेगी. जीविका डीपीएम ने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र के खुलने से होटल में आयोजित होने वाले आवासीय प्रशिक्षण को लेकर हमारी निर्भरता कम हो जायेगी. प्रशिक्षण के लिए जीविका दीदियों को पहले जमुई जाना पड़ता था, लेकिन इस केंद्र के खुलने से उन्हें अब अपने प्रखंड में ही यह सुविधा मिलेगी. इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से अब हम नियमित रूप से समूह, ग्राम संगठन से जुडी दीदियों एवं कैडरों के लिए प्रशिक्षण आयोजित कर सकेंगे. इससे न केवल हमारी समूह की दीदियां बल्कि कैडरों का भी कौशल विकास होगा, जो उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा एक महत्वपूर्ण कदम है.

मौके पर थे मौजूद

इस अवसर पर जीविका बीपीएम रणधीर कुमार सिंह, प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी, प्रशिक्षण अधिकारी राखी कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक शौरभ कुमार शशि, सुजीत कुमार, रविरंजन कुमार, विभा कुमारी राजू, जितेंद्र कुमार, नारीशक्ति जीविका संकुल संघ की अध्यक्ष रीना रानी, सचिव आशा देवी, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, सहित संकुल संघ से जुडी अन्य सदस्य दीदियां मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version