अपनी फरियाद लेकर नहीं जाना होगा डीएम के कार्यालय, घर बैठे लगा सकेंगे गुहार

डीएम ने ऑनलाइन जनता दरबार पोर्टल को किया लांच

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:51 PM

जमुई. समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में सोमवार को डीएम अभिलाषा शर्मा ने जनता दरबार को लेकर पोर्टल लांच किया. सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी मो नजरूल हक ने बताया कि इसके तहत अब लोग घर बैठे भी अपनी शिकायतें सीधे जिलाधिकारी तक पहुंचा सकते हैं. लोगों को जनता दरबार के लिए जिलाधिकारी कार्यालय जाने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि अभी पुरानी व्यवस्था भी लागू रहेगी और जो लोग कार्यालय नहीं आ सकते हैं, वे अपनी शिकायत आनलाइन तरीके से भी पहुंचा सकेंगे. लोग ऑनलाइन पोर्टल https://jilajantadarbar.bih.nic.in/ पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसे लेकर जिलाधिकारी के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के साथ-साथ क्यूआर कोड भी जारी किया गया है. ऑनलाइन तरीके से शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो पोर्टल पर जाकर आवेदन करना है. इसके बाद आवेदक का आवेदन जिलाधिकारी के लॉगिन में प्रदर्शित होगा. आवेदन देखने के पश्चात उस आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत किया जायेगा तथा आवेदक को सुनवाई के लिए एसएमएस के माध्यम से जानकारी भेज दी जायेगी. अगर आप भी अपनी किसी परेशानी को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना चाहते हैं, तो आप घर बैठे ही अपनी फरियाद डीएम को सुना सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version