नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने गणेशी मंदिर स्थित छठघाट का किया निरीक्षण

लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन साह, कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा, वार्ड पार्षद रंजन अकेला, इतु झा समेत कई लोगों ने गणेशजी मंदिर स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:46 PM

झाझा. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन साह, कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा, वार्ड पार्षद रंजन अकेला, इतु झा समेत कई लोगों ने गणेशजी मंदिर स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपलब्ध संसाधन, घाट की स्थिति व अन्य का जायजा लिया. इस दौरान छठ घाट की साफ-सफाई, घाट पर आने वाले छठव्रती सहित श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसे लेकर कई बिंदुओं पर उपस्थित मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी ने चर्चा की. मुख्य पार्षद श्री यादव ने बताया कि नगर क्षेत्र में पड़ने वाले सभी छठ घाट की पूर्ण साफ-सफाई का कार्य नगर परिषद की ओर से करवाया जायेगा. साथ ही छठघाट का निर्माण भी करवाया जायेगा. नगर क्षेत्र में छठ घाट तक जाने वाली मार्गों पर विशेष साफ-सफाई करवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न छठ घाट पर छठ पूजा समिति से भी संपर्क किया जायेगा, ताकि छठ घाट पर समिति की ओर से भी क्या-क्या सुविधा छठव्रती और श्रद्धालुओं को दी जाती है, इसकी पूर्ण जानकारी भी लिया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version