अपने भीतर की शक्तियों को निखारें युवा- एसडीएम

प्रखंड अंतर्गत बैजला पंचायत के बैजला गांव में आदर्श युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार की ओर से बाल सह युवा जागृति समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 9:19 PM

झाझा. प्रखंड अंतर्गत बैजला पंचायत के बैजला गांव में आदर्श युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार की ओर से बाल सह युवा जागृति समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ के बाद गायक सह इंडियन आइडल के प्रतिभागी आदर्श कुमार ने प्रज्ञा संगीत की प्रस्तुति दी. मंच का संचालन अभय नाथ तिवारी ने किया. कार्यक्रम में अपने संबोधन में मनीष कुमार सिंह ने कहा कि आज के युवा को भटकने के बजाय महापुरुषों के आदर्श को आत्मसात कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. युवाओं को निगेटिव चीजों से दूर रहने की सलाह दी गयी. मौके पर उपस्थित लोगों को अध्यात्म, समाज और भौतिक उपलब्धि के समन्वित रूप पर काम करने के सूत्र बताए गए. अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने कहा युवाओं के अंदर अमूल्य शक्तियां हैं. इसे निखारने की जरूरत हैं. योग व ध्यान हमारे जीवन की महती आवश्यकता है. मनुष्य बिना संघर्ष के महान नहीं होता है. संघर्ष का पथ कायरों का नहीं है. पटना के प्रसिद्ध शिक्षक रहमान सर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कलम की ताकत से बड़ी ताकत कुछ भी नहीं है इसलिए इस ताकत को सबों को बनाना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील किया कि नशा से दूर रहें और जो नशा करते है वे इसे जरूर छोड़ दें. उन्होंने सनातन संस्कृति पर कहा कि यह हमें जीवन जीने की कला, इंसानियत और मिलजुलकर रहना सिखाती है. आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से निरंतर नशामुक्ति, अश्लीलता निवारण जैसे विचार क्रांति अभियान चलाया जा रहा हैं. युवाओं के व्यक्तित्व विकास को लेकर यह कार्यक्रम किया गया है. मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबों का मन मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version