स्कूल में तिथि भोजन का आयोजन, बच्चों को खिलाया गया पौष्टिक खाना
प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय हाबुनगर में शनिवार को तिथि भोजन का आयोजन किया गया.
अलीगंज. प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय हाबुनगर में शनिवार को तिथि भोजन का आयोजन किया गया. इस दौरान डीपीएम मध्याह्न भोजन दीपक शर्मा, बीपीएम दिव्यांशु कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार, बीआरपी सीताराम यादव, नरेश प्रसाद, मुकेश कुमार सहित कई अन्य के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने भोजन किया. मौके पर डीपीएम दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सरकारी स्कूलों में तिथि भोजन का आयोजन कराया जा रहा है. इसके तहत हर सौ दिनों में विशेष दिन पर बच्चों को पौष्टिक भोजन कराया जायेगा. इस योजना का उद्देश्य बच्चों को स्कूल की ओर आकर्षित किया जाना है. बीपीएम दिव्यांशु ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी विद्यालयों में समय-समय पर किया जा रहा है, तिथि भोजन खाकर बच्चों में खुशी देखी गयी. उन्होंने बताया कि तिथि भोजन कोई प्रबुद्ध जन या जनप्रतिनिधि अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ पर भी आयोजित करवा सकते हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने एवं क्रियान्वित करने में विद्यालय की शिक्षिका प्रीति कुमारी एवं नीलम कुमारी का योगदान सराहनीय रहा वहीं विद्यालय के बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है